शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Surprise inspection of Indore Mayor Pushyamitra Bhargava
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मई 2023 (12:45 IST)

इंदौर महापौर ने सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण, जिम्मेदारों की जमकर लगाई क्लास

इंदौर महापौर ने सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण, जिम्मेदारों की जमकर लगाई क्लास - Surprise inspection of Indore Mayor Pushyamitra Bhargava
Pushyamitra Bharga: इंदौर। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bharga) ने आज तीखे तेवर दिखाते हुए पश्चिम क्षेत्र (west zone) के वार्ड क्र. 82, 83 व 84 का औचक दौरा कर जिम्मेदारों की जमकर क्लास लगाई और सफाई में लापरवाही के चलते फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि 'कर्मचारी नहीं है' यह कहना बंद करें दरोगा। जितने लोग हैं, उसी में आपको काम करना पड़ेगा। और यह बहाने बंद करो कि 'पूरा शहर गंदा पड़ा है।'
 
महापौर ने आगे कहा कि आपके वार्ड में मैं आपको 25 जगहें बता दूं कि कहां पर गंदगी है। हमको पता है कौन कैसा काम करता है? हम रोज यही देखते हैं। गाड़ी के साथ कोई एनजीओ वाला नहीं घूमता है। दुकानों के बाहर कचरा पड़ा रहता है। सफाई व्यवस्था को मजाक बनाकर रख दिया है आप लोगों ने। कम से कम हम जहां रहते हैं, वहां तो सफाई होनी ही चाहिए। वहां तो शिकायत नहीं आनी चाहिए। इन सबके खिलाफ कार्रवाई करो। इन सबको बदल दो। सबको ट्रेचिंग ग्राउंड में भेजो।
 
उन्होंने कहा कि सफाई के साथ अब बिलकुल भी लापरवाही नहीं चलेगी। प्रेम-मोहब्बत आप समझते नहीं और हमने समझ लिया है। डंडा लेकर ही निकलना पड़ेगा। प्यार-महोब्बत की भाषा नहीं समझ रहे हो। महापौर ने आज तीखे तेवर दिखाते हुए पश्चिम क्षेत्र के वार्ड क्र. 82, 83, 84 वार्ड का औचक दौरा कर जिम्मेदारों की जमकर क्लास लगाई और सफाई में लापरवाही के चलते फटकार भी लगाई।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर में गर्मी के तेवर हुए तीखे, पारा पहुंचा 40 डिग्री के करीब