• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Madhya Pradesh Shocker : Driver Drags Traffic Cop on Bonnet of His Car in Indore, Incident Caught on CCTV
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (18:48 IST)

Indore में कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा

Indore में कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा - Madhya Pradesh Shocker : Driver Drags Traffic Cop on Bonnet of His Car in Indore, Incident Caught on CCTV
इंदौर में कार चला रहे एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को तब अपनी कार की बोनट पर दूर तक घसीटा जब से नियमों का पालन करने से रोका गया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। यह घटना आज सोमवार को दोपहर की है।
 
खबरों के मुताबिक चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवसिंह चौहान ने एक कार चला रहे व्यक्ति को मोबाइल पर बात करने पर रोका और उसका चालान कर उसे जुर्माना भरने को कहा।
ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल चौहान ने बताया कि मैंने फोन पर बात करते हुए कार चला रहे एक व्यक्ति को रोका। मैंने उसे चालान भरने के लिए कहा लेकिन उसने भुगतान करने से मना कर दिया और मौके से भागने की कोशिश की।
 
जब कार चला रहे शख्स ने गति तेज की तो ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल चौहान बोनट पर जा गिरे और खुद को बचाने के लिए वे लटके रहे और आरोपी दूर तक कर चलाते हुए गया।
 
आरोपी कार को तेजी से चलाते हुए दाएं और बाएं घुमाता रहा ताकि पुलिसकर्मी गिर जाए, लेकिन हेड कांस्टेबल शिव सिंह चौहान बोनट पर लटके रहे। पीछे से और पुलिसकर्मी पहुंचे और कार को रुकवाया।
 
पुलिस ने आरोपी को पकड़ उससे पूछताछ की। उसका नाम केशव उपाध्याय पाया गया। वह पुलिसकर्मियों से बदसलूकी से भी बात करता रहा।
 
खबरों के मुताबिक पुलिस ने तलाशी में एक हथियार भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्‍तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।