मध्यप्रदेश के महू में 5 साल की मासूम के साथ हैवानियत
महू। देशभर में दरिंदगी की घटनाएं हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं। महू में 5 साल की एक मासूम के साथ हैवानियत का ऐसा ही मामला सामने आया है।
माता-पिता के साथ सड़क किनारे सो रही बच्ची को एक दरिंदा उठा ले गया और दुष्कर्म किया। फिर गला दबाकर हत्या कर दी। बच्ची के हाथों, जांघ और गले पर चोट के निशान हैं। हत्या से पहले उससे हैवानियत की गई।
खबरों के अनुसार महू में सड़क किनारे रहने वाला श्रमिक परिवार थाने पहुंचा और बताया कि उनकी 5 साल की बच्ची गायब है। थोड़ी देर बाद ही सूचना मिली कि 200 मीटर दूर शराब गोदाम के पास बंगला नंबर-122 के खंडरनुमा कमरे में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है। पुलिस के मुताबिक सबूतों के आधार पर और सीसीटीवी के आधार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।