रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Free marriage ceremony of 14 girls of Rajput community organized
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (12:31 IST)

Indore : राजपूत समाज की 14 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह समारोह आयोजित

दूल्हों को 1-1 हेलमेट उपहार में दिया

Indore : राजपूत समाज की 14 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह समारोह आयोजित - Free marriage ceremony of 14 girls of Rajput community organized
Free marriage ceremony of 14 girls: श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ (Shri Rashtriya Kshatriya Mahasangh) पंजीकृत संगठन द्वारा कल गुरुवार को राजपूत धर्मशाला मैदान, भवानी नगर सुपर कॉरिडोर, इंदौर पर समाज के 14 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह समारोह (marriage ceremony) आयोजित किया गया।

 
दूल्हों को 1-1 हेलमेट उपहार में दिया : इस कार्यक्रम में दिए गए उपहारों के अलावा संगठन ने सभी दूल्हों को 1-1 हेलमेट भी उपहार में दिया जिससे कि उनका आगे का सफर सुरक्षित बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया।

इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. कुलदीप सिंह जादौन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सिंह चौहान, श्याम सिंह गौड़, गुलाब सिंह भदौरिया, भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, राजपाल सिंह जोलाय, विकास राणावत, शंकर सिंह पंवार, निरपाल सिंह चौहान एवं संगठन के अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ईरान ने कहा, इजराइली हमले की कोशिश नाकाम, इसाफान के परमाणु ठिकाने सुरक्षित