शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. तंत्र-मंत्र
  4. najar ke upay
Written By

नजर उतारने के 6 उपाय, आजमाएं और अपनों को बुरी नजर से बचाएं

क्या आपके अपनों को भी लगती है नजर, तो ऐसे करें सरल उपाय। najar ke upay - najar ke upay
* नजर दोष दूर करने के पारंपरिक तरीके, खास आपके लिए...
 
1 नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर खिलाए। नजर लगा हुआ व्यक्ति इष्ट देव का नाम लेकर पान खाए। बुरी नजर का प्रभाव दूर हो जाएगा। 
 
2 शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर प्रेमपूर्वक हनुमान जी की आराधना कर उनके कंधे पर से सिंदूर लाकर नजर लगे हुए व्यक्ति के माथे पर लगाने से बुरी नजर का प्रभाव कम होता है। 
 
3 खाने के समय भी किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है। ऐसे समय इमली की तीन छोटी डालियों को लेकर आग में जलाकर नजर लगे व्यक्ति के माथे पर से सात बार घुमाकर पानी में बुझा देते हैं और उस पानी को रोगी को पिलाने से नजर दोष दूर होता है।
 
4 लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्‍टी के एक छोटे बर्तन में आग लेकर जलाएं। फिर उसकी धूप नजर लगे बच्चे को दें। किसी प्रकार की नजर हो ठीक हो जाएगी। 
 
5 कई बार हम देखते हैं, भोजन में नजर लग जाती है। तब तैयार भोजन में से थोड़ा-थोड़ा एक पत्ते पर लेकर उस पर गुलाब छिड़ककर रास्ते में रख दे। फिर बाद में सभी खाना खाएं। नजर उतर जाएगी।
 
6  नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है। 
 
नोट : उपरोक्त सभी उपाय पारंपरिक रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित है। इन पर पाठक स्वविवेक से विश्वास करें।

- पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे
ये भी पढ़ें
शुक्र तारा अस्त होने के कारण इस बार सुहागिनें नहीं कर सकेंगी 'करवा चतुर्थी' व्रत का उद्यापन...