रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By WD
Last Modified: रविवार, 2 मार्च 2014 (11:33 IST)

पचास के बाद भी ऑस्कर के दावेदार

पचास के बाद भी ऑस्कर के दावेदार -
FILE
लोगों का कहना है कि जीवन में स्थायी और महत्वपूर्ण सफलता 50 वर्ष की उम्र के बाद ही मिलती है। और किसी क्षेत्र के लोगों पर यह बात लागू न होती है, लेकिन जब बात अकादमी पुरस्कार विजेताओं की आती है तो कहा जा सकता है कि रजतपट का सबसे बड़ा पुरस्कार जीवन में कुछ स्थायी और महत्वपूर्ण हासिल करने के बाद ही मिलता है।

यह एक ऐसी सफलता होती है, जो कि आपके जीवनभर के लिए होती है, क्योंकि हॉलीवुड के अभिनेताओं की फिल्मों का श्रेष्ठता के लिए नामांकन तो कई बार होता है लेकिन उनके प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ ठहराया जाए यह कुछ दुर्लभ अवसरों पर ही संभव होता है।

हॉलीवुड में बहुत कम ही नवोदित अभिनेता ऐसे होंगे जिनकी फिल्म को जल्दी ही ऑस्कर मिल गया हो। इसके लिए जरूरी है कि आपकी प्रतिभा और सुंदरता जेनिफर लॉरेंस जैसी हो, जो कि हरेक में नहीं होती है।

पर ज्यादातर लोगों के साथ प्रतिभा और सम्मान का यह मेल तभी संभव होता है जबकि वे काफी काम कर चुके होते हैं और मुख्य भूमिकाएं निभाने का काम कर चुके होते हैं।

इस वर्ष भी ऑस्कर पुरस्कार दावेदारों की सूची में ऐसे नाम शामिल हैं, जो कि 50 पार कर चुके हैं। इन दावेदारों में ब्रूस डर्न, मैरिल स्ट्रीप, जूडी डेंच, जून स्क्विब और मार्टिन स्कोरसेज शामिल हैं।

इस वर्ष के नए दावेदारों में 60 वर्षीय जेफ ब्रिजेस भी शामिल हैं। जेफ का 4 बार नामांकन होने और करीब 4 दशक तक दावेदार होने के बाद 2009 में उनके 5वें नामांकन पर ऑस्कर मिला था। उस वर्ष उन्होंने अपनी फिल्म 'क्रेजी हार्ट' के लिए ऑस्कर जीता था।

अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में जेफ ने अपने माता-पिता को धन्यवाद दिया था और कहा था कि उन्होंने मुझे इस तरह के शानदार पेशे में आने के लिए प्रेरित किया।

ऐसे ही कलाकारों में हेलन मिरेन भी शामिल हैं जिन्होंने पहले ऑस्कर नामांकन के एक दशक से अधिक समय के बाद क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की भूमिका के लिए ऑस्कर जीता। 'द क्वीन' के लिए उन्हें ऑस्कर 2006 में मिला था।

अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में मिरेन ने कहा था कि सभी बच्चे सम्मान पाना चाहते हैं और यह सबसे बड़ा सम्मान है, जो कि मुझे अपने जीवन में कभी मिला है।

54 वर्षीय एंथनी होपकिंस को उनके हैनीबाल लेक्टर के चरित्र के लिए याद किया जाता है, जो कि उन्होंने 'साइलेंस ऑफ द लैम्ब' में निभाई थी। 1991 की इस फिल्म के लिए उन्हें पहला नामांकन मिला था और वे सर्वोत्तम अभिनेता के लिए ऑस्कर जीतने में सफल भी हुए थे। इसके बाद वे 3 बार नामांकित किए गए लेकिन दोबारा से ऑस्कर जीतने में सफल नहीं हो सके।

कैथरीन बिगैलो 58 वर्षीय हैं और उन्होंने वर्ष 2010 में न केवल ऑस्कर जीता वरन इस जीत को हासिल करने के लिए अपने पूर्व पति जेम्स कैमरन (टाइटैनिक, अवतार फेम) को भी पीछे छोड़ दिया।

उनके पति के अलावा 3 अन्य पुरुष दावेदार भी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए लाइन में थे लेकिन चारों पुरुषों के मुकाबले अपनी श्रेष्ठता हासिल करने वाली बिगैली पहली महिला थीं। यह उनकी आश्चर्यजनक सफलता थी। बिगैलो की पुरस्कार विजेता फिल्म 'द हर्ट लॉकर' इराक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित थी।

ऐसी ही एक अन्य प्रतिभा हैं कॉलिन फर्थ जिनके लिए जीवन का 50वां वर्ष बहुत ही भाग्यशाली सिद्ध हुआ।

उन्हें पहला ऑस्कर उनके दूसरे नामांकन में ही मिल गया था। उनके लिए यह नामांकन वर्ष 2011 में आई फिल्म 'द किंग्स स्पीच' के लिए था। अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में उनका कहना था कि मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हाल ही में सामने आया है। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अच्छे रोल्स किए हैं लेकिन उन्हें अभी भी दूसरे ऑस्कर की तलाश है।

ब्रिटिश अभिनेत्री डैम जूडी डेंच भी 64 वर्ष की हैं और उन्होंने अपना पहला ऑस्कर 'शेक्सपीयर इन लव' में सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका के लिए जीता था। तब से उन्हें 5 बार नामांकित किया जा चुका है लेकिन उन्हें ऑस्कर नहीं मिल सका है। उम्मीद की जा रही है कि वे रविवार को होने वाले अकादमी पुरस्कार समारोह में ऑस्कर जीत सकती हैं।

अपनी 1999 की एक्सेप्टेंस स्पीच में उनका कहना था कि मैं सोचती हूं कि अकादमी पुरस्कारों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप जब नामांकित किए जाते हैं तो आप कई सप्ताहों तक उम्मीद में जीते हैं लेकिन इसका दुखद पहलू यह है कि कोई दूसरा ही पुरस्कार जीत जाता है।

अल पचीनो भी प्रतिभाशाली अभिनेताओं में गिने जाते हैं और उन्हें इस वर्ष भी नामांकन मिला है। वे 20 वर्ष में पहली बार नामांकित किए गए थे लेकिन उन्हें ऑस्कर 1993 की फिल्म 'सेंट ऑफ ए वूमन' से मिला।

अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच को मजाकिया अंदाज में शुरू करने के साथ उनका कहना था कि मैंने सोचा था कि अगर मैं कभी इस स्थान पर खड़ा हुआ तो यही बात बोलूंगा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं। जो कुछ मैं कर रहा हूं, उसे करने की इच्छा मेरे शुरुआती जीवन में पैदा हो गई थी और मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ ऐसे लोग रहे जिन्होंने इस इच्छा को आगे बढ़ाया।

मेलिसा ल्यो 50 वर्षीय हैं और कॉलिन फर्थ की समवयस्क हैं। उन्हें वर्ष 2011 में 'द फाइटर' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक ‍अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में वे इतनी भाव-विभोर हो गई थीं कि उन्होंने अशालीन शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया था, जो कि बहुत से लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा।

64 वर्षीय मार्टिन स्कोरसेज पुरस्कारों के इतिहास में ऐसे ‍अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने लंबे समय तक टिके रहने की क्षमता दर्शाई है। इस निर्देशक को अपना पहला ऑस्कर पहले नामांकन के 25 वर्षों बाद मिला था।

7वीं बार नामांकित होने पर उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था। यह फिल्म थी 'द डिपार्टेड' जिसके लिए उन्हें 2007 में सम्मानित किया गया था।

जब उन्होंने अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच बोली तो लगातार 13 बार 'थैंक यू' शब्द कहा और मजाक में बोला कि क्या आप लिफाफे को दोबारा से चेक करेंगे? उनका कहना था कि सभी की तमन्ना थी कि मैं कम से कम एक बार पुरस्कार जीतूं और ‍आखिर में मैं फिर कहना चाहूंगा 'थैंक यू'।