होली का विशेष उपाय : बनाएं आटे की हनुमान मूर्ति, हर कामना की होगी पूर्ति
होली पर रामभक्त हनुमान जी की आटा प्रतिमा आपकी हर वह मनोकामना पूरी कर सकती है, जो आपको मुश्किल नजर आती है।
होली के दिन (पूर्णिमा) सुबह जल्दी स्नान कर स्वच्छ थाली में बिना इस्तेमाल किया खाने का तेल, बेसन और उड़द के आटे को गूंथ कर हनुमानजी की मूर्ति बनाएं,इस मूर्ति को आप बाजार से लाई किसी मूर्ति को देखकर भी तैयार कर सकते हैं। पूर्ण श्रद्धा से पूजन कर प्राण-प्रतिष्ठा करें।
प्रतिमा के सम्मुख तेल और घी का दीपक जलाएं तथा मीठे पूए, दूध से बनी मिठाई आदि का भोग लगाएं। इसके बाद 27 पान के पत्ते तथा सुपारी आदि मुख शुद्धि की वस्तुएं लेकर इनका बीड़ा बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें। 108 बार इस मंत्र का जप करें -
मंत्र-
नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
इसके पश्चात हनुमानजी की आरती कर मनोकामना का स्मरण करें। इस मूर्ति को विसर्जित कर दें। किसी ब्राह्मण को भोजन करवा कर दान देकर ससम्मान विदा करें। शीघ्र ही बजरंगबली हर मनोकामना पूरी करते हैं। सुख, समृद्धि और स्नेह का आशीष देते हैं।