शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Heart Disease From Thyroid
Written By WD

थायरॉइड से हो सकती है, दिल की बीमारी

थायरॉइड से हो सकती है, दिल की बीमारी - Heart Disease From Thyroid
अगर आपको थायरॉइड है, आप दिल के मरीज भी हो सकते हैं। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि एक ताजा शोध में खुलासा हुआ है, कि जो लोग किसी भी प्रकार के थाइरॉइड जैसे, हाइपरएक्ट‍िव थायरॉइड या हाइपो थायरॉइड के शिकार हैं, और उनके शरीर में थायरॉइड के लक्षण भी दिखाई नहीं देते, आपको हृदय रोगों को शिकार बना सकता है। 
सिंडि‍केट फीड में प्रकाशित एक खबर के अनुसार यह बात बिल्कुल सच साबित हो सकती है। स्विट्जरलैंड में हुए एक शोध के अनुसार, थायरॉइड ग्रंथि के कम सक्रिय होने की स्थिति में कोरोनरी हार्ट समस्याओं की आशंका बहुत ज्यादा होती है। इतना ही नहीं, इसकी वजह से मौत की आशंका भी लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
 
1950 से 2008 के बीच किए गए इस पर कुल 12 अध्ययन किए गए और इनमें से 10 अध्ययनों में 14हजार 449 लोगों को शामिल किया गया।अध्ययन के अनुसार बगैर लक्षणों के थायरॉइड के सक्रिय होने की स्थिति में हृदय रोगों की आशंका 21 प्रतिशत तक अधिक होती है।
 
सामान्यत: थायरॉइड की जांच के लिए किए जाने वाले टीएसएच ब्लड टेस्ट का स्तर 0.3 से 3 यूनिट तक होता है, लेकिन बगैर लक्षण के थायरॉइड की जांच में यदि यह आंकड़ा 3 से 10  तक हो, तो यह हाइपोएक्टिव थायरॉइड और यदि आंकड़ा 0.3 से कम हो तो सबक्लिनिकल अति सक्रिय थायरॉइड है।