गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. PM modi stopped speech for 2 minutes during ajan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (11:22 IST)

अजान की आवाज सुनकर मोदी ने रोका भाषण

अजान की आवाज सुनकर मोदी ने रोका भाषण - PM modi stopped speech for 2 minutes during ajan
प्राची/ मोरबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण गुजरात के नवसारी में रैली के दौरान पास की मस्जिद से जब ‘अजान’ की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने करीब दो मिनट के लिए अपना भाषण रोका दिया।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी ने बुधवार को गुजरात में चार चुनावी रैलियों को संबोधित किया था इसमें तीन सौराष्ट्र में और एक दक्षिण गुजरात में थी।
 
इससे पहले साल 2016 में पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में भी पीएम ने अजान होने पर अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था। 
 
रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार देने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी निशाना साधा और कहा कि देश लूटने वाले सिर्फ डकैतों के बारे में ही सोच सकते हैं।
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, शिक्षकों ने उतरवाए 88 छात्राओं के कपड़े