रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. गुजरात
Written By भाषा

गुजरात में तीन स्थानों पर फिर मतदान

गुजरात में तीन स्थानों पर फिर मतदान -
FILE
चुनाव आयोग ने गुजरात में पहले चरण के मतदान के बाद कुछ ईवीएम में तकनीकी खराबी आ जाने कारण तीन स्थानों पर फिर से मतदान का आदेश दिया है। इन तीनों मतदान केंद्रों पर बीते 13 दिसंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था।

पुनर्मतदान का आदेश जामनगर जिले के तहत आने वाले जम्जोधपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र संख्या 169-कोत्दा और भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र संख्या 69 कामलेज पर दिया गया है।

इनके अलावा सूरत उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कटरागाम की मतदान संख्या 27 कटरागाम में फिर से मतदान होगा।

भावनगर ग्रामीण सीट पर भाजपा के पुरुषोत्तम सोलंकी और नेता प्रतिपक्ष शशिकांत गोहिल लड़ रहे हैं। सोलंकी पर 400 करोड़ रुपये के मत्स्य घोटाले में शामिल होने का आरोप है। (भाषा)