शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. How Parents Day started
Written By
Last Updated : रविवार, 25 जुलाई 2021 (12:26 IST)

National Parents Day: कैसे हुई पैरेंट्स डे की शुरुआत, किस देश में कब मनाया जाता है ये दिन

National Parents Day: कैसे हुई पैरेंट्स डे की शुरुआत, किस देश में कब मनाया जाता है ये दिन - How Parents Day started
हमारे माता-पिता यानी हमारे पैरेंट्स जिंदगी में हमेशा हमारा सपोर्ट करते हैं। चाहे वो निजी जीवन हो या कॅरियर हो। हमारी कोई दिक्‍कत हो या कोई चुनौती। हम कहीं भी हों, हम कुछ भी काम करें, वो हमेशा हमारा साथ देते हैं।

उनके इस प्यार और आशीर्वाद को सेलिब्रेट करने के लिए पैरेंट्स डे मनाया जाता है। आज नेशनल पैरेंट्स डे है। नेशनल पैरेंट्स डे हर साल जुलाई महीने के चौथे सप्ताह में मनाया जाता है। इस साल राष्ट्रीय माता-पिता दिवस यानी पैरेंट्स डे 25 जुलाई को मनाया जा रहा है। नेशनल पेरेंट्स डे सबसे पहले 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में मनाया गया था। इसके बाद वर्ष 1994 में अधिकारिक तौर पर पेरेंट्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका में की गई।

किस देश में कब मनाया जाता है?
अमेरिकन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1994 में नेशनल पैरेंट्स डे की शुरुआत की, जब उन्होंने कानून में कांग्रेस के इस प्रस्ताव (36 USC 135) पर हस्ताक्षर किए और रिपब्लिकन सीनेटर ट्रेंट लॉट ने बिल पेश किया।

इसके बाद से ही अमेरिका और भारत में जुलाई के चौथे सप्ताह में पैरेंट्स डे मनाने की शुरुआत हुई। दक्षिण कोरिया में प्रत्येक वर्ष 8 मई को पेरेंट्स डे मनाया जाता है। वियतनाम में 7 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता है। फिलीपींस में दिसंबर के पहले सोमवार को पेरेंट्स डे मनाया जाता है, जबकि रूस और श्रीलंका में प्रत्येक वर्ष 1 जून को 'ग्लोबल पेरेंट्स डे' मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें
संसद में विधेयक पास होने से संवर जाएंगी लाखों बच्चों की जिंदगियां