शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Daddu ka Darbar

दद्दू का दरबार : भगवान भला करे स्टुअर्ट ब्रॉड का...

दद्दू का दरबार : भगवान भला करे स्टुअर्ट ब्रॉड का... - Daddu ka Darbar
प्रश्न : दद्दूजी, भारत विरुद्ध इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए 5वें क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली  पारी में भारत के 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर की महज तीसरी  पारी में अपने करियर के पहले शतक से आगे खेलते हुए उसे तिहरे शतक में बदल डाला। वे  ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के तीसरे तथा भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। आप क्या  कहेंगे इस उपलब्धि के बारे में?


 
उत्तर : नए युवा नायक खिलाड़ी के इस हैरतअंगेज कारनामे के बारे में दद्दू का तो बस यही  कहना है कि हम सब मिलकर इग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शुक्रिया अदा करें कि उन्होंने  15 रन के निजी स्कोर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को पैवेलियन भेज दिया जिसके  कारण इस नए-नवेले खिलाड़ी का भारतीय क्रिकेट के आकाश पर उदय संभव हो सका। याद रहे,  ट्वेंटी-20 विश्व कप में स्टुअर्ट ने ही युवराज को 1 ओवर में 6 छक्के मारने का अवसर देकर  उसे हीरो बनाया था। करुण को हीरो बनाने में भी उनका बड़ा योगदान है।  
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : जल्दी बड़े हो जाएं...