रूस जाइए इंजीनियर बन कर आइए
अगर आपके पास बारहवीं में पचास प्रतिशत से अधिक अंक हैं और आप तकनीक के क्षेत्र में दक्ष होना चाहते हैं तो दुनिया भर में अपनी तकनीक का लोहा मनवाने वाला देश रूस अपने इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों के माध्यम से बाहें पसारे आपका स्वागत करता है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रूस विकसित देशों की सूची में अपनी अलग पहचान रखता है।विश्व समाज को प्रभावित करने वाली कोई भी नीति बिना रूसी समर्थन के अपना कोई अर्थ नहीं रखती, खासकर एशिया में। रूस केवल अपने क्रायोजनिक इंजन, मिसाइलों की मार व उपग्रह के लिए ही नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के लिए भी जाना जाता है। रूसी शिक्षण संस्थान उपलब्ध सुविधाएं, ज्ञानी व अनुभव के धनी अध्यापकों के बल पर पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने का पूरा प्रयास करते हैं। यूनेस्को द्वारा की गई रैंकिंग में विश्व प्रसिद्ध सौ विश्वविद्यालयों में से तीस रूस में स्थित हैं। इंजीनियरिंग को अपना कैरियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह मौका सुनहरा साबित हो सकता है।रूसी शिक्षा संस्थानों द्वारा पढ़ाई का बेहतर माहौल व प्रयोगात्मक शिक्षा का दावा किया जाता है और वे दावे वाकई अपनी अहमियत रखते हैं। ये संस्थान इस बात का भी आश्वासन देते हैं कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अभ्यार्थी अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले बदलावों के अनुसार कार्य कर सकेंगे व प्रतिकूल माहौल में भी अपनी कार्यकुशलता का अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम- स्नातक व स्नातकोत्तरन्यूनतम योग्यता- स्नातक- बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक गणित, भौतिक व रसायन विषयों सहित।स्नातकोत्तर- अभ्यर्थी का स्नातक होना अनिवार्य है। प्रवेश विद्यार्थियों को उसके द्वारा जोड़े गए अंक प्रतिशत व पूर्व में प्राप्त उपलब्धियों (शैक्षिक) के आधार पर दिया जाता है।अवधि- स्नातक पाठ्यक्रम के लिए चार वर्ष, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए दो वर्ष।अनुमानित खर्च- एक लाख पचास हजार (लगभग)। कुछ विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, परन्तु ज्यादातर विश्वविद्यालयों में पढ़ाई का माध्यम रूसी भाषा ही है, जिसके लिए विद्यार्थी का रशियन भाषा का ज्ञान अनिवार्य है। हालांकि यदि विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम वाले संस्थान में प्रवेश लेता है तो उसे रूसी सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है।रूसी भाषा संस्थान द्वारा प्रदत्त सुविधाएं--
वीजा प्राप्ति व प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए विद्यार्थी संस्थान के वीजा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।-
प्रवेश के लिए विद्यार्थी का भारत में बीमित होना अनिवार्य नहीं है।-
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए रूसी भाषा सिखाई जाती है।-
मास्को पहुंचने पर रूसी प्रतिनिधि विद्यार्थियों का स्वागत करते हैं व उन्हें वहां रहने, खाने व शिक्षा संबंधित हर प्रकार का सुझाव व सहायता प्रदान करते हैं।नियम व सुविधाएं--
समय पर फीस न जमा कराने पर नामांकन रद्द किया जा सकता है।-
यदि विद्यार्थी कोई अपराध करता है तो उसे तुरंत निकाल दिया जाता है।-
अस्वस्थता की दशा में विद्यार्थी को पुनः प्रवेश की अनुमति के साथ अवकाश दिया जा सकता है।-
छात्रावास के लिए योग्यताएं रूसी छात्रों के ही समान हैं।-
छात्रों के माता-पिता को पढ़ाई के दौरान अपने पुत्र अथवा पुत्री से मिलने के लिए वीजा प्रदान किया जाता है।-
छात्रों को रूस में आवागमन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा सामान्य रहन-सहन के लिए पंजीकरण भी किया जाएगा, जिसकी अवधि प्रतिवर्ष बढ़ाई जाएगी।-
पढ़ाई के अलावा पुस्तकालय, खेल-कूद, मनोरंजन आदि से संबंधित सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र--
विदेश मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाणित दसवीं व बारहवीं की अंक तालिका।-
नोटरी द्वारा प्रमाणित जन्म तिथि प्रमाण पत्र की प्रति।-
स्वास्थ्यता प्रमाण पत्र, जिसमें एच.आई.वी. टेस्ट शामिल हो।-
पासपोर्ट की प्रति।-
बारह 5×4 से.मी. आकार की फोटो।-
पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रार्थना पत्र।संस्थान/विश्वविद्यालय-1.
मास्को एविएशन इंस्टीट्यूट2.
मास्को स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी3.
मास्को स्टेट ऑटोमोबाइल एंड रोड इंस्टीट्यूट4.
एशियन पीपल्स फ्रेंडशिप युनिवर्सिटी, मास्को5.
मास्को इंटरनेशनल बिजनेस हाई स्कूल6.
मास्को एनर्जी इंस्टीट्यूट7.
सेंट पीटर्सबर्ग युनिवर्सिटी फॉर वाटर वेज कम्युनिकेशन8.
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट अकादमी ऑफ सिविल एविएशन9.
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट टेक्निकल युनिवर्सिटी10.
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ आर्किटेक्चर एंड सिविल इंजीनियरिंग11.
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ एयरोस्पेस इंस्ट्रूमेंशन12.
मास्को स्टेट टेक्निकल युनिवर्सिटी, मास्को13.
नॉर्थ काउकैसस स्टेट टेक्निकल युनिवर्सिटी, स्वावरोपॉल14.
टैगनरॉग स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ रेडियो इंजीनियरिंगअधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-रूसी भाषा संस्थान, कमरा नं. 304, फीरोजशाह रोड, नई दिल्ली-110003, फोन- 3329217