रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 10
  4. »
  5. फादर्स डे
  6. पिता के नाम प्यार का पैगाम
Written By ND

पिता के नाम प्यार का पैगाम

June 20 Fathers Day | पिता के नाम प्यार का पैगाम
ND

अन्य दिवसों की तरह फादर्स डे भी अपने पिता के प्रति प्रेम दर्शाने का माध्यम है। हालाँकि इस प्रेम का कोई मोल नही है पर फिर भी बच्चे इस रवायत को निभा ही रहे हैं। कोई भी बच्चा बचपन से ही अपने पिता को एक आदर्श और भावनात्मक शक्ति के रूप में देखता है। पिता का प्यार उसे मानसिक सहारा तो देता ही है साथ ही एक जिम्मेदार पिता अपने बच्चे के लिए व्यवहारिक पाठशाला भी होता है।

20 जून को फादर्स डे तो जाहिर है अपने पापा के लिए आप भी कोई सुंदर और यादगार उपहार देने का सोच रहे होंगे । विश्व के लगभग 55 देशों में फादर्स डे जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। हालाँकि भारत में इसका प्रचलन अधिक पुराना नहीं है परंतु यदि आप अपने पिता से बहुत कुछ कहना चाहते हैं और अपनी भावनाएँ व्यक्त करने में हिचकिचाते हैं- तो फादर्स डे अपने दिल की बात कह देने का एक सुनहरा अवसर आपको देता करता है।

कैसे बनाएँ इस दिन को यादगार?
जिस इंसान ने जिंदगीभर आपका साथ दिया और जीवन में आपको सही-गलत की पहचान करना सिखाया। उस इंसान के सामने कुछ ऐसे अपना आभार व्यक्त करें कि उसे अपने संस्कारों पर गर्व हो। एक अच्छी संतान होने के नाते आपका फर्ज है कि आप अपने पिता को ये एहसास दिलाएँ कि उनकी परवरिश रंग लाई। इससे बेहतर तोहफा उनके लिए शायद और कोई नहीं हो सकता। फिर भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप बहुत कुछ नया कर सकते हैं ।

फूल या कार्ड दें - यदि आपके पिता को फूल पसंद हैं तो उनके पंसदीदा फूलों का रंगीन बुके बनाकर उन्हें आप गिफ्ट में दे सकते हैं । कोशिश करें कि बाजार से कार्ड खरीदने की बजाए घर पर खुद कार्ड बनाकर उन्हें दें। इससे आप अपना प्यार अधिक बेहतर तरीके से जता पाएंगे ।

ND
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराएँ- आप चाहें तो कुछ बच्चों के साथ मिलकर ही अपनी सोसाइटी या मोहल्ले में नाश्ते के साथ एक छोटा-सा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं । कहानी-कविताओं के साथ-साथ इसमें मनोरंजन के लिए डांस-म्यूजिक आदि भी आयोजित किए जा सकते हैं।

घर पर खाना बनाएँ - थोड़ा सा समय निकालकर घर पर ही अपने पापा के पसंदीदा व्यंजन बनाने में अपनी माँ की सहायता करें। ऐसे में पूरा परिवार इस दिन का लुफ्त घर पर ही उठा सकता है।

डिनर पर कहीं बाहर जाएँ- यदि आपके मम्मी-पाप दोनों ही कामकाजी हैं तो शाम को कहीं बाहर डिनर करने भी जा सकते हैं।इस अवसर पर आप रेस्तराँ में ही उन्हें कोई छोटा-सा उपहार भी दे सकते हैं।

एक अच्छा तोहफा दें- किसी गिफ्ट गैलरी जाकर अपने पिता के लिए कोई ऐसा तोफा खरीदें जिसे वह रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल कर सकें। शर्ट-टाई से लेकर म्यूजिक सीडी जो उन्हें पसंद हों वह दें ।

पुरानी यादें ताजा करें- जाहिर है कि आपके जन्म के साथ ही एक पिता के रूप में आपके पापा का पुर्नजन्म हुआ। तो अपनी वे सारी पुरानी फोटो इकट्ठी करें जिसमें आप अपने पिता के साथ खेलते नजर आ रहे हों। उनकी एक अलबम बनाकर अपने पाप को गिफ्ट करें।

इस तरह कुछ तरीकों से आप ना सिर्फ अपने पिता का यह दिन यादगार बना सकते हैं बल्कि उन्हें अहसास भी दिला सकते है कि वो आपके कितने करीब हैं। आपके पिता असली मायनों में आपके हीरो हैं और उन्होनें अपना पूरा जीवन आपके नाम समर्पित कर दिया - अब तो बारी आपकी है।