शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. फैशन
Written By WD

जगह के हिसाब से चुनें अपना पहनावा और फुटवियर

फैशन ट्रेंड के अनुसार करें कपड़ों का चयन

जगह के हिसाब से चुनें अपना पहनावा और फुटवियर -
कहते हैं कि 'फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन'। इसलिए जब भी कहीं जाएं तो अप टू डेट रहें ताकि देखने वाले बस आपको देखते रह जाएं।

जरूरी नहीं कि आप खास मौकों पर ही तैयार हों। कहीं भी जाना हो- चाहे वह दोस्तों की पार्टी हो, ऑफिस की मीटिंग हो या पिकनिक।

हर जगह मौके के हिसाब से पहनावे में बदलाव लाना चाहिए। इसके लिए आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कि कब क्या पहनना चाहिए? वह भी फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए।

FILE


1. बिजनेस मीटिंग में-

ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं को अक्सर कभी मीटिंग में जाना होता है तो कभी लंच पर, ऐसे में अपने आउटफिट और फुटवियर पर खास ध्यान देना जरूरी है।

* क्या हो आउटफिट- डार्क कलर की पेंसिल स्कर्ट, पैंट या ट्राउजर पहन सकती हैं और इन्हें पेस्टल कलर की शर्ट के साथ पहनें। यह आपको परफेक्ट बिजनेस लुक देगा।

* कैसे हो फुटवियर- ऑफिस में हाई हील्स अवॉइड करें। प्लेटफॉर्म हील्स ट्राई करें। ब्लैक, व्हाइट और ब्राउन कलर के लेदर सेंडिल भी अच्छे लगेंगे।

FILE


2. पिकनिक पर -

दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाना हो तो कैजुअल और आरामदायक कपड़े और फुटवियर का चयन करना सही होगा ताकि आपको भागने-दौड़ने में कोई दिक्कत न आए।

* क्या हो आउटफिट- जींस, फ्लेयर्ड फुल लेंथ स्कर्ट, कैप्री यानी लेंथ स्कर्ट पहनें। आप बरमूडा या शॉर्ट पैंट भी ट्राई कर सकती हैं।

* कैसे हो फुटवियर- स्लीपर, ब्राइट कलर की रबर या प्लास्टिक की चप्पल पहनें। ये आपको कूल लुक देगी।

FILE


3. डेट पर -

जब ब्वॉयफेंड के साथ डेट पर जाना हो तो वही पहनें जिसमें आप कॉन्फिडेंट महसूस करें।

* क्या हो आउटफिट- ब्लैक, रेड, व्हाइट या इनके कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनें। ज्यॉमेट्रिक प्रिंट या लेदर टेक्सचर शाम के समय परफेक्ट लुक देगा।

* कैसे हो फुटवियर- पेंसिल हील डेट के लिए सबसे सही ऑप्शन है, लेकिन अगर फ्लेट पहनना चाहती हैं तो फिर आप कोल्हापुरी चप्पल ट्राई करें