शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Haryana MLA Balraj Kundu supported the peasant movement
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जनवरी 2021 (19:23 IST)

Kisan Andolan : धरने में शामिल हुए हरियाणा के विधायक, बोले- तारीख पर तारीख, सरकार की चाल...

Kisan Andolan : धरने में शामिल हुए हरियाणा के विधायक, बोले- तारीख पर तारीख, सरकार की चाल... - Haryana MLA Balraj Kundu supported the peasant movement
भिवानी। किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए हरियाणा विधानसभा में महम से विधायक बलराज कुंडू शनिवार को भिवानी के कितलाना टोल पर चल रहे धरने में शामिल हुए। इस मौके पर किसानों को सम्बोधित करते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि बातचीत के लिए तारीख पर तारीख का ढोंग करके केंद्र सरकार हम किसानों को थका देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सरकार सोचती है कि वह बातचीत को लंबी खींचकर किसानों को थका देगी और किसान धीरे-धीरे वापस लौटने लगेंगे, लेकिन सरकार को यह मुगालता त्याग देना चाहिए क्योंकि यह लड़ाई कोई कुर्सी या सत्ता के लिए नहीं बल्कि किसान के पेट और बच्चों के भविष्य के लिए है।

कुंडू ने कहा कि बिना तीनों कृषि कानूनों को रद्द किए और अपनी मांगें मनवाए हम एक इंच भी पीछे कदम नहीं हटाएंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा इस बात को पूरी तरह से साफ कर चुका है कि हम या तो मरेंगे या फिर जीतेंगे।

अपने सम्बोधन में कुंडू ने किसान एकता पर भी जोर दिया और कहा कि जो नेता किसानों के संघर्ष में साथ आकर खड़ा ना हो उन नेताओं को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत की Coronavirus Vaccine का इंतजार कर रही है दुनिया-PM मोदी