गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
Written By समय ताम्रकर

हीरोज़ : हर आदमी में हीरो

हीरोज़ : हर आदमी में हीरो -
IFM
निर्माता : समीर कर्णिक, भरत शाह, विकास कपूर
निर्देशक : समीर कर्णिक
संगीतकार : साजिद-वाजिद, मोंटी शर्मा
कलाकार : सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, सोहेल खान, वत्सल सेठ, मिथुन चक्रवर्ती, डीनो मोरिया, रिया सेन

कई बार सब कुछ बदलने के लिए एक लम्हा ही पर्याप्त होता है। एक यात्रा आपकी जिंदगी की ऐसी दिशा तय कर देती है, जिस पर आप जीवनभर चलते हैं। ‘हीरोज़’ भी एक ऐसी यात्रा की ही कहानी है।

फिल्म कहती है कि हर आदमी में हीरो होता है, जिसका अहसास अनुभव के ‍जरिए होता है। फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह मोटरसाइकल डायरीज़ (2004) पर आधारित है।

IFM
सैमी (सोहेल खान) और अली (वत्सल सेठ) पक्के दोस्त हैं। उन्होंने हर निर्णय मिलकर लिया है। चाहे स्कूल का चयन हो या फिर करियर का। दोनों के सोचने का तरीका जुदा है, लेकिन वे एक-दूसरे पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं।

सैमी को हँसना-हँसाना बेहद पसंद है। कैसी भी परिस्थिति हो, वह हँसने का बहाना ढूँढ ही लेता है। दूसरी ओर अली चुप रहना ज्यादा पसंद करता है। उन्हें अपने फिल्म स्कूल से एक प्रोजेक्ट मिलता है, जिसके मुताबिक उन्हें हजारों मील का सफर तय कर तीन पत्रों को अलग-अलग ठिकानों पर पहुँचाना है।

अली और सैमी इस बात से अंजान हैं कि इस लंबी यात्रा से उन्हें जिंदगी के नए मायने पता चलेंगे। वे अपने में एक ऐसी शक्ति महसूस करेंगे, जिसके जरिए वे बहुत कुछ बदल देंगे।

IFM
उनकी मुलाकात बलकारसिंह (सलमान खान) और कुलजीत कौर (प्रीति जिंटा) से होती है। बलकारसिंह गाँव में रहने वाला सीधा-सादा आदमी है और बेहद कम बोलता है। उसके लिए देश सबसे पहले है और बाद में दूसरों का नंबर आता है। कुलजीत कौर लड़की होने के बावजूद अपने परिवार के लिए वही भूमिका अदा करती है, जो एक बेटा निभाता है।
IFM

सैमी और अली, विक्रम शेरगिल (सनी देओल) और धनंजय शेरगिल (बॉबी देओल) से मिलते हैं। विक्रम को कभी भी डर नहीं लगता। देश के लिए वह जान भी दे सकता है। वह कहता है कि देश की भलाई के लिए किया गया कोई भी काम देशभक्ति है। वह बीती बातों को भूलकर आगे की सोचने वाला व्यक्ति है। दूसरी ओर धनंजय जिंदगी का पूरा आनंद उठाता है।
डॉ. नक्वी (मिथुन चक्रवर्ती) अपने बेटे साहिल (डीनो मोरिया) को बेहद चाहते हैं। साहिल सिर्फ एक ही बात जानता है कि आर्मी की यूनिफार्म का मतलब होता है, लोगों की सेवा करना।
फिल्म के निर्देशक के मुताबिक ‘हीरोज़’ वार फिल्म नहीं है। इसमें आर्मी की पृष्ठभूमि है और यह पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में की गई है।