मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

लेडी गागा को नफरत है उनसे

लेडी गागा को नफरत है उनसे -
कपड़े पहनने के सलीके के लिए मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा को रेड कारपेट वाले समारोहों में कैजुअल कपड़े पहनने की सेलेब्रिटी लोगों की हरकत से नफरत है।

गागा कहती हैं ‘‘मेरा मानना है कि आपको हर वक्त अच्‍छा दिखना चाहिए। जब मैं कैजुअल कपड़े पहने सेलेब्रिटी लोगों से मिलती हूँ तो मुझे अच्छा नहीं लगता है। मैं कोई फैसला नहीं दे रही हूँ, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें वैसे वस्त्र पहनने चाहिए जो समाज में उनके दर्जे की कहानी बयान करते हों।’’

गागा अपनी बात बढ़ाते हुए कहती हैं ‘‘जब मैं कार से बाहर निकलूँ और बाहर प्रशंसक मेरा इंतजार कर रहे हों, तो मुझे यह एहसास होना चाहिये कि मैं वैसे ही परिधान पहने हूँ, जैसे मुझे पहनने चाहिए।’’ गागा ने अपने कपड़े सेक्स स्टोर से खरीदने की खबरों को अफवाह करार दिया।(भाषा)