शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अभिषेक पर भारी पड़े जैकी

अभिषेक पर भारी पड़े जैकी -
फालतू समझे जाने जैकी भगनानी स्टार अभिषेक बच्चन पर भारी पड़ेंगे, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन हकीकत यही है। 1 अप्रैल को इन दोनों कलाकारों की फिल्म रिलीज हुई। जैकी की फालतू और अभिषेक की गेम। बॉक्स ऑफिस पर पहले कुछ शो में गेम से दस गुना व्यवसाय फालतू का रहा।

गेम की शुरुआत अत्यंत निराशाजनक रही। अभिषेक की पिछली फ्लॉप फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ भी इसके कलेक्शन कम रहे, ज‍बकि फिल्म में अभिषेक के अलावा कंगना, जिमी शेरगिल, बोमन ईरानी जैसे कलाकार हैं। फिल्म के निर्माताओं में फरहान अख्‍तर का नाम है। दरअसल इस थ्रिलर फिल्म की पब्लिसिटी में बेहद कंजूसी की गई, इसलिए ‍भी फिल्म के व्यवसाय पर असर पड़ा। फिल्म की रिपोर्ट भी नकारात्मक है।

दूसरी ओर फ्लॉप फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाले जैकी की दूसरी फिल्म ‘फालतू’ पर पहले दिन दर्शक ज्यादा मेहरबान रहे क्योंकि फिल्म युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई और फिल्म का म्यूजिक भी हिट है। जैकी की फिल्म के पहले दो शो में मल्टीप्लेक्सेस 70 से 80 प्रतिशत तक भरे हुए नजर आए। बहुत दिनों बाद सिनेमाघरों में रौनक देखी गई।

पहले राउंड में तो जैकी ने अभिषेक से बाजी मार ली है।