मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

मनीषा कोइराला करेंगी शादी

मनीषा कोइराला करेंगी शादी -
IFM
आखिरकार मनीषा कोइराला ने शादी कर घर बसाने का निर्णय ले लिया है। आश्चर्य की बात तो ये है कि वे अरेंज मैरिज कर रही हैं। नेपाल की रहने वाली मनीषा काठमाँडू में व्यवसाय करने वाले सम्राट दहल से शादी कर रही हैं।

दोनों परिवार वालों ने मुलाकात की। ज्योतिष से सलाह ली और रिश्ता जम गया। मनीषा ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।

सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से अपना करियर शुरू करने वाली मनीषा को हमेशा ही बेहतरीन अभिनेत्री माना गया। खामोशी-द म्यूजिकल, 1942 ए लव स्टोरी, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम, हिन्दुस्तानी, दिल से और गुप्त जैसी बेहतरीन फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया। लेकिन उनके द्वारा की गई अधिकांश फिल्में असफल रहीं इस वजह से उनकी प्रतिभा का पूरा दोहन नहीं हो पाया।

मनीषा का नाम कई लोगों से जुड़ा। इन दिनों उनका रोमांस क्रिस्टोफर डोलान से चल रहा था और क्रिस्टोफर के प्रति मनीषा काफी गंभीर भी थी। ऐसा लग रहा था कि दोनों शादी करेंगे, ले‍किन इसी बीच मनीषा ने सम्राट दहल से शादी करने का फैसला कर लिया।