‘अपना सपना मनी मनी’, ‘गोलमाल रिटर्न’ और ‘नो एंट्री’ में क्या बात कॉमन है। तीनों हास्य फिल्में हैं, सफल फिल्में हैं और तीनों में सेलिना जेटली ने काम किया है। इन फिल्मों की कामयाबी से सेलिना को यह भ्रम हो गया है कि दर्शक उन्हें हास्य फिल्मों में देखना पसंद करते हैं।
सेलिना इस बात के लिए स्वतंत्र है कि वे जो चाहे निष्कर्ष निकाले, लेकिन इन फिल्मों की सफलता में उनका योगदान कितना है या उनकी भूमिका कितनी बड़ी है, इस बारे में भी उन्हें सोचना चाहिए। बड़े से बड़ा अभिनेता यह मानता है कि अभिनय के जरिये लोगों को हँसाना बहुत मुश्किल काम है। सेलिना के अभिनय में कितना दम है, ये बताने की जरूरत नहीं है।
वैसे इस सप्ताह सेलिना की एक और हास्य फिल्म ‘पेइंग गेस्ट्स’ प्रदर्शित हुई है, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत हुई है। यदि यह फिल्म असफल हो जाती है तो क्या सेलिना इसकी जिम्मेदारी लेंगी?