बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

किडमैन के साथ विज्ञापन में नजर आएँगे अर्जुन

किडमैन के साथ विज्ञापन में नजर आएँगे अर्जुन -
अर्जुन रामपाल का उस समय आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब ब्रिटिश निर्माता-निर्देशक रीडली स्कॉट ने उन्हें एक विज्ञापन फिल्म करने का प्रस्ताव भेजा। अर्जुन ने तुरंत हाँ कह दिया क्योंकि इसमें उन्हें निकोल किडमैन के साथ काम करने का अवसर मिल रहा था।

फिलहाल इस विज्ञापन फिल्म की शूटिंग उदयपुर में की जा रही है। निकोल के साथ स्क्रीन शेयर करने पर अर्जुन बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि ऐसा मौका हर किसी को नहीं मिलता।

‘रॉक ऑन’ के बाद अर्जुन के करियर ने रफ्तार पकड़ ली है। हाल ही में उन्होंने श्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी इस फिल्म के लिए हासिल किया है और ‘रॉक ऑन’ की सफलता के बाद उनके पास प्रस्तावों की झड़ी लग गई है।

मौका पाकर अर्जुन ने अपनी कीमत बढ़ा दी है। बताते हैं कि प्राइस के मामले में अर्जुन कोई समझौता नहीं कर रहे हैं, इससे कुछ फिल्में उनके हाथ से निकल गई हैं।