बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

आमिर खान को मिल रही हैं बधाइयाँ

आमिर खान को मिल रही हैं बधाइयाँ -
IFM
‘गजिनी’ फिल्म में आमिर खान के लुक का जब से फोटो जारी हुआ है, तब से आमिर का मोबाइल चुप होने का नाम नहीं ले रहा है। आमिर का लुक सभी को इतना पसंद आया कि उनके प्रशंसक, दोस्त और शुभचिंतक उन्हें बधाई दे रहे हैं। सलमान खान खुद आमिर की प्रशंसा करने से अपने आपको रोक नहीं पाए।

आमिर के भाँजे इमरान खान ने तो आमिर की बॉडी को बॉलीवुड के अभिनेताओं में श्रेष्ठ करार दी। इस प्रशंसा से आमिर खुश तो हैं, लेकिन उनका मानना है‍ कि वे जैसा चाहते थे वैसा लुक नहीं दे पाए।

आमिर के मुताबिक उन्हें असली खुशी तब होगी जब ‘गजिनी’ उनके प्रशंसकों को पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सफल होगी। यह फिल्म 25 दिसंबर को प्रदर्शित होने की संभावना है।