शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. आलेख
Written By WD

ये हैं बिग बॉस के अब तक के विजेता

ये हैं बिग बॉस के अब तक के विजेता -
बिग बॉस 7 का ग्रैंड फिनाले शनिवार को होगा जिसमें पता चलेगा‍ कि किसके हाथों में बिग बॉस की ट्रॉफी और नकद राशि होगी। बिग बॉस के पिछले सीजन के विजेताओं को देखा जाए तो इस शो को तीन बार पुरुष प्रतिभागी और तीन बार महिला प्रतिभागी ने जीता है।

PR

राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक, विंदू दारासिंह बिग बॉस के विजेता बन चुके हैं, वहीं महिलाओं में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, जूही परमार और उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस की ट्रॉफी जीत चुकी हैं। इस सीजन की विजेता की बात की जाए तो महिला-पुरुष प्रतिभागियों में कड़ा मुकाबला है। स्वर्ग-नर्क के कॉन्सेप्ट पर बिग बॉस की शुरुआत की गई थी।

बिग बॉस के इस सीजन को भी सलमान खान ने शो को होस्ट किया, लेकिन इस सीजन में प्रतिभागियों के बीच हुए विवाद और झगड़ों से सलमान ने इस तरफ इशारा किया कि बिग बॉस के अगले सीजन शायद ही होस्ट करते हुए दिखे।

तनीषा और गौहर जहां जीत की दावेदार मानी जा रही हैं दूसरी तरफ पहलवान संग्राम सिंह और एक्टर एजाज खान भी दर्शकों की पसंद बने हुए हैं। अब देखना यह है कि दर्शकों को तनीषा की सादगी, गौहर का खूबसूरती, संग्राम की ईमानदारी, एजाज की मस्ती में से क्या पसंद आता है।

अगले पन्ने पर, बिग बॉस 6 का विजेता....


बिग बॉस 6 : उर्वशी ढोलकिया ने जीता दर्शकों का दि

टीवी सीरियलों में वैंप का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस 6 का खिताब हासिल किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतियोगी इमाम सिद्दीकी को हराकर शो का खिताब जीता। उर्वशी को विजेता के रूप में 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिली थी।

PR

बिग बॉस में दर्शकों को उर्वशी का मुंहफट, बिंदास और निडर रूप देखने को मिला। शो के दौरान उनके सभी घरवालों से झगड़े हुए, लेकिन वे कभी इसको लेकर परेशान नहीं हुईं। उर्वशी की साफगोई के कारण दर्शकों ने उन्हें बिग बॉस का विजेता बनाया।

अगले पन्ने पर, सीजन 5 का विजेता...


बिग बॉस 5 : जूही परमार बनीं विजेता

इस बार बिग बॉस के घर में प्रतिभागी बनी थीं इंडो-कनेडियन पोर्न स्टार सनी लियोन। सनी ने घर में अपने जलवे तो बिखेरे, लेकिन इस सेक्सी हसीना की तुलना में दर्शकों ने सीधी-सादी जूही परमार को विजेता बनाया।

PR
बिग बॉस के इस सीजन में महक चहल, सिद्धार्थ भारद्धाज, अमर उपाध्याय और स्काय जैसे चर्चित नाम शामिल रहे। पूजा मिश्रा ने भी इस सीजन में कन्ट्रोवर्सी कर खूब चर्चा बटोरी। यह अब तक बिग बॉस का सबसे खराब सीजन कहा जा सकता है।

सलमान खान ने इस सीजन के बारे में यह तक कहा ‍था कि जब बिग बॉस टीवी पर आता है, तो उनकी अम्मी टीवी बंद कर देती हैं। इस सीजन में बिग बॉस की खास बात यह रही कि घर में तेरह महिलाओं के साथ एक पुरुष को रखा गया। वे एकमात्र पुरुष थे बॉलीवुड के विलेन शक्ति कपूर। हालांकि बाद में पुरुष प्रतिभागियों की एंट्री की गई।

अगले पन्ने पर, सीजन 4 का विजेता...


बिग बॉस 4 : श्वेता तिवारी बनीं विजेता

बिग बॉस का चौथा सीजन डॉली बिंद्रा की बेबाकी और झगड़ालू स्वभाव के कारण चर्चा में रहा। दर्शकों को डॉली का चिल्लाना- चीखना खूब पसंद आया। इस बार बिग बॉस की विनर बनीं छोटे पर्दे की सबसे चहेती बहू श्वेता तिवारी। टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' प्रेरणा के किरदार से श्वेता ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।

PR
बिग बॉस के घर में दर्शकों के सामने श्वेता ने अपनी सकारात्मक छवि को प्रस्तुत किया। रेसलिंग की दुनिया में धूम मचा चुके भारतीय पहलवान खली बिग बॉस के इस सीजन के खास आकर्षण थे। वीना मलिक और अश्मित पटेल की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी। विदेशी मेहमान के रूप में पॉमेला एंडरसन भी कुछ दिनों के लिए नजर आईं।

अगले पन्ने पर, सीजन 3 का विजेता...


बिग बॉस 3 : विंदू दारा सिंह ने जीता खिताब

बड़े पर्दे पर शक्ति का प्रतीक दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस के सीजन 3 को जीता। अभिनेता विंदू पिता की तरह बड़े पर्दे पर तो कोई कमाल नहीं दिखा पाए। बिग बॉस के घर में साफ-सुधरी छवि दर्शकों के सामने रखकर उन्होंने सीजन 3 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन बाद में आईपीएल मैच फिक्सिंग में उन्हें जेल जाना पड़ा।

PR
बिग बॉस के इस सीजन में पूनम ढिल्लन, शमिता शेट्टी, बख्तियार ईरानी, राजू श्रीवास्तव, इस्माइल दरबार, शर्लिन चोपड़ा, कमाल खान, मॉडल क्लाडिया, प्रवेश राणा, रोहित वर्मा जैसे चर्चित चेहरे शामिल थे।

अगले पन्ने पर, बिग बॉस सीजन 2 का विजेता...


बिग बॉस 2 : आशुतोष कौशिक ने जीता खिताब

राहुल महाजन के रोमांस और राजा चौधरी के झगड़ालू स्वभाव के कारण बिग बॉस का सीजन 2 चर्चा में बना रहा। इस बार बिग बॉस पर फूहड़ संवाद और अश्लीलता के आरोप भी लगे। दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन की पायल रोहतगी और मोनिका बेदी के साथ नजदीकियां चर्चा में रहीं।

PR
एमटीवी रोडिज के विजेता आशुतोष कौशिक ने राजा चौधरी और मॉडल जुल्फी सईद को पछाड़कर सीजन 2 का खिताब जीता। राहुल महाजन को इस बार बिग बॉस का विजेता माना जा रहा था, लेकिन बीच में ही राहुल ने शो को छोड़ दिया और उसका फायदा आशुतोष कौशिक को मिला।

आगे पढ़ें, बिग बॉस पहले सीजन का विजेता...


बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता बने राहुल रॉय

'‍आशिकी' जैसी फिल्म से बॉलीवुड पर छा जाने वाले राहुल रॉय रातोंरात दर्शकों के चहेते बन गए थे।। उनकी पहली फिल्म 'आशिकी जबर्दस्त हिट रही। वे युवा दिलों की धड़कन बन गए, लेकिन इसके बाद उनका जादू बड़े पर्दे पर नहीं चला। कुछ बी ग्रेड की फिल्मों के बाद उन्हें बिग बॉस के घर में प्रतिभागी बनाया गया।

PR
राहुल रॉय ने तीन महीने घर में बिताकर 13 प्रतिभागियों को पछाड़कर बिग बॉस का खिताब जीता था। पूरे शो के दौरान वे विवादों से दूर रहे। इन तेरह प्रतिभागियों में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन, राखी सावंत, मशहूर मॉडल कैरल ग्रेशस जैसे नाम शामिल थे।