शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

तैयार रहिए जोरदार मुकाबलों के लिए

तैयार रहिए जोरदार मुकाबलों के लिए -
वर्षों पहले फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को लेकर इतना घबराते नहीं थे और साल में कई ऐसे शुक्रवार आते थे जब तीन बड़ी फिल्में भी आपस में टकरा जाती थीं। गदर और लगान एक ही दिन रिलीज हुई, दोनों ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दिल और घायल का भी यही मामला रहा। अब फिल्मों के व्यवसाय का तरीका थोड़ा बदल गया है और एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों को रिलीज करने का चलन कम हो गया है। वैसे अब नजारा बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। साल में शुक्रवार तो 52 ही आते हैं और बनने वाली फिल्मों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए बड़ी फिल्मों में टक्कर होती दिखाई दे रही है। आइए चर्चा करते हैं ऐसी रोचक भिड़त की :
PR

पीके बनाम वेलकम

क्रिसमस वाला वीक आमिर खान के लिए सफलता लेकर आता है। तारे जमीं पर, गजनी, थ्री इडियट्स जैसी उनकी फिल्में क्रिसमस के दौरान ही रिलीज हुई और छप्पर फाड़ सफलता लेकर आई। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पीके' में आमिर लीड रोल में हैं और यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसी दिन वेलकम का सीक्वल वेलकम बैक के नाम से रिलीज हो रहा है। पहले खबर आई थी कि यह फिल्म आगे बढ़ाई जाएगी, लेकिन निर्माताओं ने तय कर लिया है कि वे भी क्रिसमस की छुट्टी का लाभ लेते हुए 19 दिसम्बर को ही फिल्म रिलीज करेंगे, भले ही उनका मुकाबला आमिर की फिल्म 'पीके' से हो। जहां पीके में आमिर, अनुष्का, संजय दत्त और सुशांत सिंह जैसे कलाकार हैं तो 'वेलकम बैक' में जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, श्रुति हासन और डिम्पल कपाड़िया जैसे कलाकार हैं। दोनों ही फिल्मों में रोचक और साल का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। खास बात यह है कि फिल्म का पिछला भाग 'वेलकम' और आमिर की फिल्म 'तारे जमीं पर' भी एक ही दिन रिलीज हुई थी और दोनों ने सफलता हासिल की थी।

अक्षय और अजय आमने-सामने... अगले पेज पर

PR

एक्शन जैक्सन बनाम शौकीन

अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों में होने वाले युद्ध को जून में टाला गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक बार फिर 7 नवंबर को उनकी फिल्में आमने-सामने हो गईं। 6 जून को अजय देवगन की 'एक्शन जैक्सन' और अक्षय कुमार की 'हॉलिडे' रिलीज होने वाली थी। काफी सोच-विचार हुआ और अजय की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' को पांच महीने आगे बढ़ा दिया गया क्योंकि अगस्त में उनकी 'सिंघम रिटर्न्स' रिलीज होने वाली है। सात नवंबर की तारीख तय हुई, लेकिन फिर अक्षय कुमार ‍की फिल्म 'शौकीन' उनके सामने आ गई। 'एक्शन जैक्सन' में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं और फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है जो मसाला फिल्म बनाने में माहिर हैं। अक्षय कुमार की शौकीन एक हास्य फिल्म है। दोनों फिल्मों में किसका पलड़ा भारी रहेगा ये कहा नहीं जा सकता।

रितिक से टक्कर लेंगे शाहिद... अगले पेज पर

PR


बैंग बैंग बनाम हैदर

PR

दो अक्टोबर को गांधी जयंती की छुट्टी है, लिहाजा दो बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। रितिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत 'बैंग बैंग' से शाहिद-श्रद्धा की फिल्म 'हैदर' की टक्कर होगी। ट्रेलर रिलीज के मामले में 'हैदर' ने बढ़त बना ली है। 'बैंग बैंग' का सिर्फ टीजर ही अब तक जारी हुआ है, लेकिन 'बैंग बैंग' की यूथ अपील, स्टार पॉवर और बजट को देखते हुए कहा जा सकता है कि 'हैदर' के लिए यह मुकाबला बेहद कठिन है। जहां 'बैंग बैंग' कमर्शियल फॉर्मेट को ध्यान में रख कर बनाई गई है वहीं 'हैदर' में विशाल भारद्वाज का कलात्मक पक्ष देखने को मिलेगा। 'हैदर' का ट्रेलर दर्शकों में फिल्म के प्रति वो उत्साह नहीं जगा पाया जो 'बैंग बैंग' के टीजर ने पैदा किया है। संभव है कि हैदर को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाए।

खूबसूरत और अग्ली... एक ही दिन... अगले पेज पर

PR

खूबसूरत बनाम अग्ली

PR

संयोग की बात है कि खूबसूरत और बदसूरत (अग्ली) का प्रदर्शन एक ही दिन यानी कि 19 सितंबर को होने जा रहा है। दोनों में भले ही बड़े स्टार न हो, लेकिन मामला बराबरी का है। ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म के रीमेक में सोनम कपूर हैं। पापा अनिल कपूर ने ‍फिल्म प्रोड्यूस की है। खूबसूरत में जहां सुंदरता देखने को मिलेगी तो अनुराग कश्यप 'अग्ली' में दुनिया का घिनौना चेहरा दिखाएंगे। फिल्म का ट्रेलर 'खूबसूरत' के पहले ही जारी हो गया। रोनित रॉय, राहुल भट्ट, तेजस्विनी कोल्हापुरे इसमें मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। 'खूबसूरत' में स्टार पॉवर (सोनम) हैं तो 'अग्ली' का निर्देशक (अनुराग कश्यप) भारी है।

चोपड़ा सिस्टर्स की प्रतिद्वंद्विता... अगले पेज पर

PR

दावत ए इश्क बनाम मैरी कॉम

PR

चोपड़ा सिस्टर्स यानी कि प्रियंका और परिणीति की फिल्में पिछले वर्ष भी टकराई थीं। प्रियंका की 'जंजीर' से दर्शक दूर रहे तो परिणीति की 'शुद्ध देसी रोमांस' कामयाब रही। इस बार प्रियंका की 'मेरी कॉम' और परिणीति की 'दावत ए इश्क' रिलीज होने जा रही है। दोनों बहनों का यह मुकाबला चर्चा का विषय बन गया है।

PR


इन फिल्मों के अलावा 12 सितंबर को बिपाशा बसु की 'क्रिएचर' और दीपिका पादुकोण की 'फाइंडिंग फैनी' के बीच भी जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।