गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. दीपावली
  3. दिवाली उत्सव
  4. Diwali ki saaf safai
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (18:54 IST)

दिवाली की सफाई करते वक्त घर में किस वस्तु को नहीं रखना चाहिए?

दिवाली की सफाई करते वक्त घर में किस वस्तु को नहीं रखना चाहिए? - Diwali ki saaf safai
Diwali 2022: दिवाली आने को है गरीब हो या अमीर अपने अपने घर की सफाई में लगा हुआ है। पुराना सामान, कपड़े, बर्तन आदि घर के बाहर करने में लगा है। यदि आप भी सफाई करने में लगे हैं तो सफाई करते वक्त इन बातों पर विशेष ध्यान दें कि घर में किसी वस्तु को रखना है और किसे घर से बाहर करना चाहिए।
 
1. पुराने जूते चप्पल : पुराने जूते चप्पल जो आप पहनेंगे कभी यह सोचकर रख रखे हैं लेकिन आप उसे कभी पहनते नहीं हैं और आगे भी उसे नहीं पहनेंगे तो उसको घर के बाहर करें। इसी के साथ महिला मैचिंग की फुटवियर रखती हैं तो उसको साफ करें।
 
2. मेडिसिन : दवा के पुराने बॉक्स में यदि कोई मेडिसिन एक्सपायरी रखी हैं तो उसको तत्काल घर के बाहर करें एवं दवा का बॉक्स भी बदलें।
 
3. बंद मोबाइल : पुराने बंद मोबाइल या घड़ी ठीक कराना है। उपयोग में आएगा यह सोचकर पिछली दिवाली भी रख लिया था उसको ठीक करवा लें या घर से बाहर कर दें या एक बॉक्स में रखें।
 
4. पुराने कपड़े : पुराने कपड़े देकर कुछ स्टील के बर्तन लेने का प्रयास न करें बल्कि किसी गरीब संस्था को दान करें। जिससे कोई जरूरतमंद उसका उपयोग कर सके।
 
5. अधिक मूर्तियां : अपने पूजाघर या घर के मंदिर को अंदर से भी देख लें कहीं आवश्कता से अधिक मूर्तियां न रखी हो। जो मूर्तियां 1 से अधिक हो उसको बाहर कुएं में या बहते पानी में ठंडा कर सकते हैं। सिर्फ अपने पूजा के निमित्त जो फोटो या मूर्तिया हैं उनको ही मंदिर में रखे।
 
6. पूर्वजों की तस्वीर : अपने पूर्वजों की फोटो मंदिर में न रखें पूर्वजों की फोटो सदा उत्तर में मुख करके रखें।
 
7. मिठाई : आजकल प्रचलन चला हैं दिवाली की मिठाई जो घर में बनती है उसको बाहर से बनवाने का। एक हद तक ठीक है। कुछ मिठाई या नमकीन घर में भी बनाकर अन्नपूर्णा मां को प्रसन्न रखें।
 
ध्यान रहे कि हमारा किसी वस्तु से मोह हमारे घर का वास्तु ऊर्जा बिगाड़ सकता है।