मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Delhi Results : AAP gets majority in Trends
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (08:24 IST)

डाक मतपत्रों के रुझान में आम आदमी पार्टी को बहुमत

डाक मतपत्रों के रुझान में आम आदमी पार्टी को बहुमत - Delhi Results : AAP gets majority in Trends
नई दिल्ली। एक्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है। समाचार लिखे जाने तक आप ने 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। हालांकि यह सिर्फ डाक मतपत्रों की गणना के रुझान हैं। 
इन रुझानों के मुताबिक एक बार फिर दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार बनने जा रही है। आप उम्मीदवार जहां 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुला है। 
इन परिणामों में सबसे खास बात यह है कि तीमारपुर सीट पर आप के दिग्गज नेता दिलीप पांडे पीछे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा चांदनी चौक सीट से पीछे चल रही हैं। आप से भाजपा में आए कपिल मिश्रा भी पीछे चल रहे हैं। भाजपा के एक और दिग्गज तेजिन्दर बग्गा पीछे चल रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
Live Commentary Delhi Assembly Election Results 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020, मतगणना से जुड़ी हर जानकारी...