शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. rahul gandhi on Demonetisation
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 नवंबर 2017 (12:04 IST)

राहुल गांधी ने नोटबंदी को बताया त्रासदी, कहा- एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है...

राहुल गांधी ने नोटबंदी को बताया त्रासदी, कहा- एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है... - rahul gandhi on Demonetisation
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर सरकार पर बड़ा हमला करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने मुनव्वर राणा की शायरी का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'एक आंसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना।'
 
राहुल ने नोटबंदी को त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि हम करोड़ों इमानदार लोगों के साथ है जो प्रधानमंत्री के विचारहिन कार्य के कारण बर्बाद हुए। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लेकर एक के बाद एक चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि भ्रष्टाचार और कालेधन को जड़ से उखाड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों का दृढ़तापूर्वक समर्थन करने के लिए मैं भारत के लोगों के आगे सर झुकाता हूं। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है।