गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Conflict of 2 factions of dalit community
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (16:13 IST)

दलित समुदाय के 2 गुटों में हुआ संघर्ष, 4 को लगी गोली, 17 घायल

दलित समुदाय के 2 गुटों में हुआ संघर्ष, 4 को लगी गोली, 17 घायल - Conflict of 2 factions of dalit community
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक गांव में दलित समुदाय के 2 समूहों के बीच खूनी संघर्ष में महिलाओं और बच्चों सहित 17 लोग घायल हो गए। संघर्ष के दौरान 4 लोगों को गोली लगी है और कुछ की हालत गंभीर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि 4 लोगों को गोली लगी है और गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर बटियागढ़ थाना क्षेत्र के तहत आजनी की टपरिया गांव में शुक्रवार रात को दलित समाज के 2 गुटों के बीच संघर्ष में 17 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लाठी, हथियार और तमंचे का इस्तेमाल किया।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों गुटों की बीच पुरानी रंजिश के चलते लड़ाई हुई है और पुलिस ने हिंसा के संबंध में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
सावधान! खटमल से फैल सकता है Corona से भी घातक वायरस