गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. MD Rizwan dedicates victory of Pakistan to people living in Gaza strip
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (15:35 IST)

जीत को गाजा के लिए किया समर्पित, शतक लगाने वाले रिजवान ने हैदराबाद को बताया रावलपिंडी जैसा

जीत को गाजा के लिए किया समर्पित, शतक लगाने वाले रिजवान ने हैदराबाद को बताया रावलपिंडी जैसा - MD Rizwan dedicates victory of Pakistan to people living in Gaza strip
PAKvsSL पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बुधवार को विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की रिकॉर्ड जीत ‘गाजा के भाइयों और बहनों’ को समर्पित की।

रिजवान (131) ने नाबाद शतक बनाया जबकि युवा अब्दुल्ला शफीक (113) ने वनडे में अपना पहला शतक जमाया जिससे पाकिस्तान 4 विकेट पर 345 रन बनाकर विश्व कप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।

रिजवान ने बाद में एक्स पर लिखा,‘‘यह गाजा के हमारे भाइयों और बहनों के लिए है। जीत में योगदान देकर खुश हूं। पूरी टीम विशेष कर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को इस जीत को आसान बनाने का श्रेय जाता है। शानदार मेजबानी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का आभारी हूं। ’’



हमास के आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह इजरायल पर हमला किया जिसमें 900 से अधिक लोग मारे गए। इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

हैदराबाद के क्यूरेटर के लिए मांगी दुआ

रिजवान ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मैं जब पहली बार इस मैदान पर उतरा तो उन्होंने (क्यूरेटर) मुझसे कहा ‘रिजवान आपको इस मैदान पर दो शतक बनाने चाहिए।’ मैं आज भी उनसे मिला। हम उनके लिए दुआ कर सकते हैं और आपको भी उनके लिए दुआ करनी चाहिए।’

पाकिस्तान की टीम दो सप्ताह तक हैदराबाद में रही और इस बीच उसने अपने दोनों मैच जीते। पाकिस्तानी टीम को यहां जिस तरह का समर्थन मिला उससे रिजवान को लगा जैसे वह रावलपिंडी में खेल रहे हों।

रिजवान ने कहा,‘‘मुझे ऐसा लगा जैसे मैं रावलपिंडी में मैच खेल रहा हूं। जिस तरह से आज (मंगलवार) दर्शकों ने अपना प्यार दिया और उन्होंने केवल मेरा ही नहीं पूरी टीम का समर्थन किया। वह श्रीलंका की टीम का भी समर्थन कर रहे थे। मुझे बहुत खुशी है कि हैदराबाद के दर्शकों ने क्रिकेट का समर्थन किया तथा दोनों टीम का हौसला बढ़ाया।’’
रिजवान हैदराबाद के आथित्य सत्कार से अभिभूत थे।उन्होंने कहा,‘‘यहां का आथित्य सत्कार आपने देखा होगा। हम जब हवाई अड्डे पर पहुंचे तो वहां जरूर किसी ने तस्वीरें ली होगी। जैसा मैंने पहले कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं रावलपिंडी के दर्शकों के सामने खेल रहा हूं। लाहौर का हमारा स्टेडियम बड़ा है और वहां बहुत सारे दर्शक आते हैं लेकिन आज ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान रावलपिंडी में मैच खेल रहा है।’’

रिजवान और एक अन्य शतकवीर अब्दुल्ला शफीक के बीच 176 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान की जीत की नींव रखी। शफीक को फखर जमां की जगह टीम में लिया गया था और यह फैसला सही साबित हुआ।रिजवान ने कहा,‘‘यह टीम प्रबंधन और कप्तान का फैसला था। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते हम सलाह दे सकते हैं।’’(भाषा)