मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Kapil Dev says he was not even invited to watch IND vs AUS World Cup 2023 Final
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 19 नवंबर 2023 (23:42 IST)

कपिल देव का छलका दर्द, BCCI ने वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं बुलाया

कपिल देव का छलका दर्द, BCCI ने वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं बुलाया - Kapil Dev says he was not even invited to watch IND vs AUS World Cup 2023 Final
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रविवार को दावा किया कि उन्हें मेजबान टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। भारत को 1983 में पहला वनडे विश्व कप खिताब दिलाने वाले कपिल ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैच के लिए जाना चाहते थे।
 
कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘‘मुझे वहां आमंत्रित ही नहीं किया गया। उन्होंने मुझे बुलाया नहीं इसलिये मैं नहीं गया। यह इतना ही सरल है। मैं चाहता था कि 1983 की पूरी टीम वहां मेरे साथ हो लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी कभार वे भूल जाते हैं।  
 
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के पूर्व कप्तानों में सौरव गांगुली मौजूद थे जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर आमंत्रित किया गया था। वैसे बीसीसीआई का नियम है कि वह पूर्व अध्यक्ष और अधिकारियों को आमंत्रित करता है।
 
मैच देखने के लिए बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां जैसे शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मौजूद थे। महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी स्टैंड में उपस्थित थे।
 
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि क्रिकेट संस्था ने कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित नहीं किया। बेदी की तरह ही कपिल देव भी अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं और कुछ महीने पहले उन्होंने प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों का खुलकर समर्थन किया था। इनपुट भाषा Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
world cup 2023: हारते ही ऐसे फूटकर रोए मोहम्मद सिराज, विराट को अनुष्का ने लगाया गले