गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. England vanishes Pakistan s top four hopes by winning the toss
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 नवंबर 2023 (14:00 IST)

इंग्लैंड से टॉस हारते ही विश्वकप सेमीफाइनल से बाहर हुई पाकिस्तान

इंग्लैंड से टॉस हारते ही विश्वकप सेमीफाइनल से बाहर हुई पाकिस्तान - England vanishes Pakistan s top four hopes by winning the toss
ENGvsPAK आईसीसी विश्व कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।इसके साथ ही पाकिस्तान की वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की रही सही कसर भी खत्म हो गई।

गौरतलब है कि पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 287 रनों से हराना था। लेकिन बाद में बल्लेबाजी करते हुए 284 गेंद पहले  यानि कि सिर्फ 16 गेंदों में मैच जीतना था। जाहिर तौर पर बाद में बल्लेबाजी वाला समीकरण पहले से भी ज्यादा असंभव है।

पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। हसन अली  के स्थान पर टीम में  शादाब खान को जगह दी गयी है जबकि इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड विश्व कप मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुका है जबकि पाकिस्तान को अंतिम चार में स्थान बनाने के लिये असंभव लक्ष्य को पार पाना होगा। खुद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इसे स्वीकार करते हुये कहा किकि उनकी तक़दीर में अगर सेमीफाइनल में पहुंचना नहीं है, तो क्या कर सकते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:-

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान और कीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस ऐटकिंसन, आदिल रशीद।
पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफ़ीक़, फ़ख़र ज़मान, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (कीपर), सउद शकील, इफ़्तिख़ार अहमद, आग़ा सलमान, शादाब ख़ान, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ़
ये भी पढ़ें
शानदार जीत के साथ देशवासियों को दिवाली का तोहफा देने उतरेगा भारत