• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Pakistan vs Afghanistan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2019 (17:41 IST)

Cricket World Cup : सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को एक और पड़ाव पार करना होगा

Pakistan vs Afghanistan। विश्व कप क्रिकेट : सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को जीत की दरकार - Pakistan vs Afghanistan
लीड्स। पाकिस्तानी टीम आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले में आत्ममुग्धता से बचकर अपनी शानदार लय को जारी रखने कर उम्मीद करेगी। उसे सेमीफाइनल की रेस में खुद को कायम रखना है तो हर हाल में जीत की दरकार है।
 
3 हार और 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तानी टीम पर लीग चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उसने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड पर जीत के साथ शानदार वापसी की और अपनी उम्मीदों को जीवित रखा।
 
मेजबान इंग्लैंड की 2 हार से 1992 की विजेता टीम की सेमीफाइनल की संभावनाएं मजबूत हो गईं। पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड पर 6 विकेट की जीत काफी सकारात्मक रही जिसमें बाबर आजम का शतक और शाहिन अफरीदी का 5 विकेट झटकना अहम रहे।
 
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराने के बाद अब चिंता की बात यह है कि खिलाड़ी आत्ममुग्धता का शिकार हो सकते हैं लेकिन पाकिस्तान ऐसा बिलकुल नहीं होने देना चाहेगा। मौजूदा टीम साथ ही उम्मीद करेगी कि वह वैसा ही प्रदर्शन करे, जैसा कि 1992 में देश की टीम ने किया था और अंत में खिताब हासिल किया था।
 
इमरान खान की उस टीम से तुलना की अनदेखी नहीं की जा सकती, क्योंकि उसने भी ऐसे ही शानदार वापसी करते हुए ट्रॉफी जीती थी।
 
पाकिस्तान की वापसी और इंग्लैंड को मिली हार से टूर्नामेंट में टीमों के लिए मौका बढ़ गया है लेकिन खिलाड़ी अन्य नतीजों की चिंता के बजाय अपना प्रदर्शन शानदार रखना चाहेंगे। अगर पाकिस्तानी टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा देती है तो उसका अंतिम 4 में पहुंचने का मौका बढ़ जाएगा।
 
खराब फॉर्म में चल रहे शोएब मलिक की जगह हैरिस सोहेल को टीम में शामिल करने से पाकिस्तानी बल्लेबाजी में मजबूती आई है, वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने मोहम्मद आमिर की अगुवाई वाली गेंदबाजी इकाई को मजबूती दी है।
 
अफगानिस्तान की टीम ने शानदार जज्बे से सभी का दिल जीत लिया, जो भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर करने की कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन टीम अब बेहतर खेल दिखाना चाहेगी। पाकिस्तान पर जीत से टूर्नामेंट का अंत करना उसके लिए अच्छा तरीका होगा और राशिद खान व गुलबदन नायब इस बात से भली भांति वाकिफ हैं।
 
टीमें इस प्रकार हैं- पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शाहदाब खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शाहिन शाह अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमाद वसीम और आसिफ अली।
 
अफगानिस्तान : गुलबदन नायब (कप्तान), सईद अहमद शिरजाद, हजरतुल्लाह जजयी, असगर अफगान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीबुर रहमान, दौलत जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, हामिद हसन, हशमतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शिनवारी, रहमत शाह, नूर अली जदरान और इकराम अलीखिल।
 
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा
ये भी पढ़ें
World cup Live : दक्षिण अफ्रीका को मिली आठवी सफलता, थिसारा परेरा आउट हुए