मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mikey Arthur, South Africa, Pakistan, World Cup 2019
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2019 (18:36 IST)

ICC World Cup 2019 : आर्थर ने कहा, भारत के खिलाफ हार से दुखी थे खिलाड़ी पर अब जोश से भरे हैं

ICC World Cup 2019 : आर्थर ने कहा, भारत के खिलाफ हार से दुखी थे खिलाड़ी पर अब जोश से भरे हैं - Mikey Arthur, South Africa, Pakistan, World Cup 2019
लंदन। मुख्य कोच मिकी आर्थर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की 49 रनों की जीत के बाद कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद आलोचना टीम काफी दुखी थी लेकिन टीम अब जोश से भरी है।
 
रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। विश्व कप में अपना सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे हारिस सोहेल ने 59 गेंदों में 89 रन बनाए जिससे टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाने में सफल रही।
 
मोहम्मद आमिर (49 रन पर 2 विकेट), वहाब रियाज (46 रन पर 3 विकेट) और शादाब खान (50 रन पर 3 विकेट) ने इसके बाद गेंद से उम्दा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 259 रन पर रोककर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।
 
कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले हफ्ते खिलाड़ी थक गए थे (भारत के खिलाफ मैच के बाद)। खिलाड़ी मीडिया, लोगों, सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया से दुखी थे और उम्मीद करते हैं कि आज हमें उनसे उचित प्रतिक्रिया मिलेगी। हमने कुछ देर के लिए कुछ लोगों का मुंह बंद कर दिया है।
 
पाकिस्तान अगर अपने बाकी बचे तीनों मैचों जीत लेता है और बाकी टीमों के नतीजे भी उनके पक्ष में जाते हैं तो टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। पूर्व विजेता पाकिस्तान को अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
 
आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराने की क्षमता है। मुझे पता है कि हम न्यूजीलैंड को हरा सकते हैं। हम जोश से भरे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है और अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं तो हम किसी को भी हरा सकते हैं। यह चाहे न्यूजीलैंड हो, अफगानिस्तान हो या बांग्लादेश। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पिता ही अपनी बेटी से 2 साल तक करता रहा खोटा काम, आरोपी फरार