बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Finch hopes, will not damage Australia's World Cup campaign
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2019 (22:10 IST)

फिंच को उम्मीद, बारिश से ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान को नुकसान नहीं होगा

Cricket World Cup। फिंच को उम्मीद, बारिश से ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान को नुकसान नहीं होगा - Finch hopes, will not damage Australia's World Cup campaign
टांटन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को उम्मीद है कि उनकी टीम मौजूदा विश्व कप में खराब मौसम का शिकार नहीं बनेगी। भारी बारिश के कारण मौजूदा विश्व कप में अब तक 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया है। ऐसे में फिंच की नजरें मौसम की भविष्यवाणी पर टिकी है कि कहीं ऑस्ट्रेलिया बुधवार को टांटन में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान खराब मौसम का अगला शिकार नहीं बन जाए। 
 
पिछले शुक्रवार को श्रीलंका और पाकिस्तान तथा आज मंगलवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। सोमवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में भी सिर्फ 7.3 ओवर का खेल हो पाया था।
 
बुधवार को टांटन और इसके आसपास के क्षेत्र में बारिश की भविष्यवाणी की गई है और फिंच ने स्वीकार किया कि 10 टीमों के राउंड रोबिन चरण से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में मौसम के साथ भाग्य अहम भूमिका निभा सकता है। फिंच ने मंगलवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में यह (मौसम) अहम भूमिका निभा सकता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगले हफ्ते से यह ठीक होना शुरू हो जाएगा और बाकी टूर्नामेंट के लिए पूरे देश में अच्छा मौकम नजर आ रहा है।’ फिंच ने कहा, ‘इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप शुरुआत में जीत दर्ज करो क्योंकि कुछ मैचों के रद्द होने के बाद आप प्रतिकूल स्थिति में होकर शीर्ष 4 से बाहर नहीं रहना चाहते।’ 
 
मैच होने की स्थिति में फिंच को पाकिस्तान से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। फिंच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम काफी खतरनाक है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने लगातार देखा है, विशेषकर आईसीसी टूर्नामेंटों में कि वे काफी मैच जीतते हैं और खुद को टूर्नामेंट जीतने की स्थिति में लेकर आते हैं।’ 
 
फिंच ने कहा, ‘चैंपियन्स ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसलिए पाकिस्तान चाहे किसी भी तरह की फॉर्म में हो, उनकी टीम हमेशा काफी खतरनाक होती है।’
ये भी पढ़ें
चोटिल स्टोइनिस पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर, मार्श को बुलाया गया