शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. England-Sri Lanka World Cup Cricket Match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2019 (16:12 IST)

World Cup : श्रीलंका को मिलेगी मुश्किल चुनौती, इंग्‍लैंड से होगी भिड़ंत

World Cup : श्रीलंका को मिलेगी मुश्किल चुनौती, इंग्‍लैंड से होगी भिड़ंत - England-Sri Lanka World Cup Cricket Match
लीड्स। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच को 87 रन से गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम आईसीसी विश्वकप मुकाबले में शुक्रवार को यहां खिताब की दावेदार इंग्लैंड से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।

टूर्नामेंट में 5 मैचों में 4 अंक के साथ श्रीलंका की टीम तालिका में छठे स्थान पर है और सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उसे अगले चारों मुकाबले जीतने होंगे। विश्व कप ट्रॉफी 1996 में जीतने वाली टीम अपने शुरुआती मुकाबले में हार गई जबकि उसके 2 मैच बारिश के कारण धुल गए।

पिछले हफ्ते गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से लंदन में मिली शिकस्त के बाद नॉकआउट में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को इंग्लैंड को हराना होगा जो शानदार लय में है। इंग्लैंड की टीम 5 मैचों में 4 जीत से तालिका में दूसरे स्थान पर है।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार को छोड़ दें तो टीम को रोकना काफी मुश्किल लग रहा है। इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली टीम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी इकाई के रूप में उभरी है। उन्होंने 5 मैचों में 4 बार 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। उसमें बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 386 और अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर भी शामिल है।

सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज शामिल हैं। इसके साथ ही विश्व कप में 12 बार बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है, जिसमें 5 बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सलामी बल्लेबाज जेसन राय की गैरमौजूदगी मोर्गन ने महसूस नहीं होने दी। उन्होंने मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंद में रिकॉर्ड 17 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 148 रन बनाए।

मोर्गन एकदिवसीय क्रिकेट में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने छक्कों से ही 100 से अधिक रन जुटाए। उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने की जिम्मेदारी श्रीलंका के तेज गेंदबाजों की जोड़ी लसिथ मलिंगा और नुआन प्रदीप पर होगी। श्रीलंका को बल्लेबाजी में मध्यक्रम की कमजोरी को दूर करना होगा जो अब तक लगभग हर मैच में लड़खड़ाती दिखी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम 14 रन के अंदर 5 विकेट गंवाकर 136 पर ऑल आउट हो गई तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने 36 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 36.5 ओवर में 201 रन पर पैवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी श्रीलंका 3 विकेट पर 205 रन के साथ बेहतर स्थिति में था, लेकिन उसके बाद पूरी टीम 247 रन तक आउट हो गई। दिमुथ करुणारत्ने की टीम को जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करना होगा जिनके नाम विश्व कप में क्रमश: 12 और 9 विकेट हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरु तिरिमाने, इसुरू उदाना और जेफ्री वंडारसे में से।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
world cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया - बांग्लादेश मैच का ताजा हाल