शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Why joe biden is not happy with corona vaccination program
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (08:49 IST)

कोरोना टीकाकरण अभियान से क्यों खुश नहीं हैं जो बिडेन...

कोरोना टीकाकरण अभियान से क्यों खुश नहीं हैं जो बिडेन... - Why joe biden is not happy with corona vaccination program
विलमिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कोविड-19 टीके के वितरण की गति को लेकर देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन की निंदा की है।
बिडेन ने कहा कि मौजूदा गति से यदि टीकाकरण जारी रहा, तो अमेरिकियों को टीका देने में महीनों नहीं, बल्कि वर्षों का समय लग जाएगा। उन्होंने टीकाकरण की गति 5 से 6 गुना तेज करने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने स्वीकार किया कि इसके बावजूद अमेरिकियों को टीका देने में 'महीनों का समय' लग जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि वह चीजों को पटरी पर लाने के लिए अधिक आक्रामक रुख अपनाए। बिडेन ने कहा, 'मैं अभियान को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दूंगा।'
उल्लेखनीय है कि बिडेन ने 22 दिसंबर को देश को आश्वस्त करने के लिए टेलीविजन पर सीधी प्रसारण में फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगवाया था।
ये भी पढ़ें
कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में दहशत, अब तक 20 मामले सामने आए