गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Violence in Ambala over suspected corona patient cremation
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (07:55 IST)

कोरोना संदिग्ध महिला के अंतिम संस्कार में बवाल, ग्रामीणों पर पुलिस का लाठीचार्ज

कोरोना संदिग्ध महिला के अंतिम संस्कार में बवाल, ग्रामीणों पर पुलिस का लाठीचार्ज - Violence in Ambala over suspected corona patient cremation
अंबाला। हरियाणा के अंबाला में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ग्रामीणों को शक था कि बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है।
 
पुलिस ने बताया कि अंबाला छावनी से लगे चांदपुरा गांव के स्थानीय शमशान भूमि में सोमवार शाम को बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
 
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का शक था कि महिला की मौत कोविड-19 से हुई है और अंतिम संस्कार करने से इलाके में भी संक्रमण फैल सकता है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आश्वस्त किया कि संक्रमण का कोई खतरा नहीं है और अंतिम संस्कार विरोध नहीं करने को कहा। महिला की मौत अंबाला छावनी स्थित सिविल अस्पताल में हुई थी और उसे सांस लेने में समस्या होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था।
 
अस्पतालों के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने एहतियातन महिला के नमूने के जांच के लिए रख लिया है। पुलिस ने बताया कि जब महिला के रिश्तेदार शव को दाह संस्कार के लिए शमशान भूमि ले गए तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
 
पुलिस ने अपनी उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया। अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरावल ने कहा कि करीब एक दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजस्थान सरकार की पहलों को सराहा मोदी ने, CM गहलोत ने दिए 15 सुझाव