सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. tulsiram silawat coronavirus Positive
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जुलाई 2020 (02:12 IST)

मप्र के मंत्री तुलसीराम सिलावट कोरोनावायरस की चपेट में, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई

मप्र के मंत्री तुलसीराम सिलावट कोरोनावायरस की चपेट में, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई - tulsiram silawat  coronavirus Positive
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रियों और नेताओं पर कोरोनावायरस का कहर जारी है। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह के बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्रीजी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सिलावट ने ट्‍वीट में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

सिलावट के अपने और पत्नी के संक्रमित होने की सूचना देने से पहले मंगलवार को इंदौर के जिलाधिकारी के कार्यालय के एनआईसी कक्ष से प्रदेश मंत्रिमंडल की ऑनलाइन बैठक में भाग लिया था।

सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से सिलावट को सांवेर के आगामी उपचुनावों में उम्मीदवारी के लिए पार्टी का टिकट मिलना तय माना जा रहा है। इसके मद्देनजर वह पिछले कई दिन क्षेत्र के सघन दौरे कर रहे थे।

इससे पहले प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल संभाग संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुहास भगत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ राज्यपाल लालजी टंडन की अन्त्येष्टि में लखनऊ गए थे। राज्यसभा सांसद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुलसीराम सिलावट के स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ विशेष विमान से गए कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। रीवा से भाजपा विधायक गिरीश गौतम की पत्नी और स्टाफ के लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।