शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Silence in Wuhan's Sea Food Market
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (08:20 IST)

Corona virus: वुहान के सी फूड मार्केट में सन्नाटा, जहरीला होने के सुराग मिले

Corona virus: वुहान के सी फूड मार्केट में सन्नाटा, जहरीला होने के सुराग मिले - Silence in Wuhan's Sea Food Market
वुहान। चीन में वुहान के जिस सी फूड बाजार ने महामारी को जन्म देकर पूरी दुनिया को घुटने के बल ला दिया, वहां अब वीरानगी छाई हुई है।
 
हुआनान सी फूड मार्केट को देखने से इस बात का पर्याप्त सुराग मिलता है कि यहां कुछ जहरीला था। इलाके की पुलिस टेप से घेराबंदी की गई है, जगह-जगह बैरियर लगे हैं और कर्मचारी सिर से पांव तक सुरक्षा सूट पहने विशेष उपकरणों के साथ घूम रहे हैं।
 
पहले चीनी रोग नियंत्रण अधिकारियों ने इस बाजार में बिकने वाले जंगली जानवरों को कोरोना वायरस महामारी के स्रोत के रूप में पहचान की थी। इस महामारी से दुनिया में अब तक 33,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
 
जनवरी में चीन के इंटरनेट पर वायरल इस बाजार के एक व्यापारी द्वारा जारी मूल्य सूची में गंध बिलाव, चूहे, सांप, विशाल सालामैंडर और भेड़िये के बच्चे समेत विभिन्न प्रकार का मांस शामिल बताया गया था। पर्यावरण संरक्षणवादियों का कहना है कि यह वन्यजीवों का नृशंस व्यापार है और इसे चीनियों द्वारा अपने आहार का हिस्सा बनाए जाने से बढ़ावा मिला।
 
यह बाजार विभिन्न प्रकार के मांस की चाहत के लिए या फिर उसका पारंपरिक दवाओं में उपयोग के लिए वन्यजीवों की मांगों की पूर्ति करता है। हालांकि दवाओं के रूप में जानवरों के इस्तेमाल को विज्ञान मान्यता नहीं देता है।
 
वुहान के इस बाजार को महामारी फैलने के बाद जनवरी के प्रारंभ में सील कर दिया गया था और उसे संक्रमणरहित कर दिया गया। रिपोर्टों में कहा गया है कि इस बाजार को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा लेकिन इसे पूरी तरह ध्वस्त करने की कोई योजना अभी घोषित नहीं की गई है।