COVID-19 : राजस्थान में 1 दिन में 4.95 लाख लोगों को लगा टीका, जयपुर में रिकॉर्ड टीकाकरण
जयपुर। कोरोनावायरस (Coronavirus) बचाव टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान में शुक्रवार को कुल मिलाकर 4.95 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान केवल जयपुर जिले में ही रिकॉर्ड 1,35,694 लोगों को टीका लगा।
राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 4,84,334 लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक व 14,334 व्यक्तियों को दूसरी खुराक लगाई गई। इन्हें मिलाकर राज्य में एक ही दिन में कुल 4,95,668 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक 1,91,38,753 व्यक्तियों को कोरोना बचाव टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 1,56,77,916 व्यक्तियों को पहली खुराक व 34,60,837 व्यक्तियों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर जिले में 1,35,694 व्यक्तियों को खुराक लगाई गई। उन्होंने कहा कि यह संभवतः अब तक का एक दिन में देश के किसी जिले में किया गया सर्वाधिक टीकाकरण है। उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चिकित्साकर्मियों को बधाई दी है।(भाषा)