• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राहुल ने उठाया सवाल, क्या भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी स्थिति में है?
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (12:27 IST)

राहुल ने उठाया सवाल, क्या भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी स्थिति में है?

Rahul Gandhi | राहुल ने उठाया सवाल, क्या भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी स्थिति में है?
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सवाल किया कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?
 
उन्होंने भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की तुलना दुनिया के कई देशों में कोविड के संक्रमण में बढ़ोतरी से करने वाला एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1 दिन में सर्वाधिक 28,701 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई। 500 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 23,174 हो गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 जुलाई तक 1,18,06,254 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 2,19,103 नमूनों की जांच रविवार को हुई। (भाषा)