शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Police inspector in Indore infected with Corona
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (01:02 IST)

इंदौर में एक और TI Corona से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

इंदौर में एक और TI Corona से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती - Police inspector in Indore infected with Corona
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एमआईजी थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजय सिसोदिया को कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय पुलिस निरीक्षक सिसोदिया को कुछ दिनों से हल्का बुखार, सिर दर्द और बदन दर्द की समस्या हो रही थी। इसके बाद शनिवार को उनकी कोरोना जांच हुई, जिसमें वे संक्रमित पाए गए।

इसके बाद सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी साझा करते हुए उनके संपर्क में रहे लोगों से एहतियातन कोरोना की जांच कराने की अपील की है।

इससे पहले भी शहर के खजराना थाना क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह यादव, तत्कालीन तुकोगंज थाना क्षेत्र प्रभारी निर्मल श्रीवास सहित तीन थाना प्रभारी संक्रमित पाए गए थे, जो उपचार के बाद स्वस्थ होकर पुन: अपनी सेवाएं शुरू कर चुके हैं, जबकि जूनी इंदौर थाने में पदस्थ रहे देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना से मौत हो चुकी है। (वार्ता)