मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi on fire at a COVID Centre in Vijayawada
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (10:51 IST)

विजयवाड़ा के कोविड-19 सेंटर में आग में 7 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

विजयवाड़ा के कोविड-19 सेंटर में आग में 7 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख - PM Modi on fire at a COVID Centre in Vijayawada
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदले गए एक होटल में आग लगने से हुई मौतों पर शोक प्रकट किया।

मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से उनकी बात हुई और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

विजयवाड़ा का एक निजी अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस होटल का इस्तेमाल करता है। आज सुबह वहां आग लग गई जिसमें 7 मरीजों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘विजयवाड़ा के एक कोविड केंद्र में आग लगने की घटना से क्षुब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं।‘

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात कर हालात का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।‘

विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु के मुताबिक इस कोविड केंद्र में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोविड-19 : देश में एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले, 21.53 लाख संक्रमित