• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. यूपी में अब शुक्रवार रात्रि से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (15:36 IST)

यूपी में अब शुक्रवार रात्रि से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

Yogi Adityanath | यूपी में अब शुक्रवार रात्रि से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में अब 3 दिन का कोरोना कर्फ्यू (वीकेंड लॉकडाउन) लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार के नाइट कर्फ्यू के बाद शनिवार-रविवार के कोरोना कर्फ्यू (वीकेंड लॉकडाउन) के दौरान प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण में कमी देखी गई है।
 
इसी के चलते योगी सरकार ने प्रदेश में अब शुक्रवार देर रात्रि 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू (वीकेंड लॉकडाउन) पूरे प्रदेश में लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। बेवजह घूमने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण को खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही योगी सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्देश दे चुकी थी लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से योगी सरकार को राहत जरूर मिल गई थी।

 
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार को सही कदम उठाने के निर्देश दिए थे जिसके चलते योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए थे जिसके बाद पूरे प्रदेश में शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू को लागू किया गया। इसका फायदा प्रदेश सरकार को देखने को मिला है और प्रदेश में संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे आंकड़े नीचे आए हैं।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने ली Covid 19 टीके की दूसरी खुराक, लोगों से भी की टीका लगवाने की अपील