• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore ranks fourth among 20 districts most affected by Covid-19
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2020 (00:24 IST)

देश में Covid-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 20 जिलों में इंदौर चौथे नंबर पर

देश में Covid-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 20 जिलों में इंदौर चौथे नंबर पर - Indore ranks fourth among 20 districts most affected by Covid-19
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिन 20 जिलों की सूची घोषित की है, उसमें इंदौर चौथे और भोपाल 11वें नंबर पर हैं। केंद्र सरकार केंद्रीय जन स्वास्थ्य टीमों का गठन कर दिल्ली एवं 9 राज्यों में तैनात करेगी ताकि वायरस की रोकथाम के लिए शुरू की गई योजनाओं और उपायों के उचित कार्यान्वयन में सहायता हो सके।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन टीमों को 20 जिलों महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे और पुणे, मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल, गुजरात में अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा, दिल्ली में दक्षिण पूर्व और मध्य जिले, राजस्थान में जयपुर और जोधपुर, उत्तर प्रदेश में आगरा और लखनऊ, तेलंगाना में हैदराबाद, तमिलनाडु में चेन्नई, पश्चिम बंगाल में कोलकाता और आंध्र प्रदेश में कुर्नूल, गुंटूर और कृष्णा में तैनात किया जाएगा।
 
कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित 20 जिलों की सूची : 1, मुंबई, 2. अहमदाबाद, 3. दिल्ली दक्षिण पूर्व, 4. इंदौर, 5. पुणे, 6. जयपुर, 7. थाणे, 8. सूरत, 9. चेन्नई, 10. हैदराबाद, 11. भोपाल, 12. जोधपुर, 13. दिल्ली मध्य, 14. आगरा, 15. कोलकाता, 16. कुर्नूल, 17. वडोदरा, 18. गुंटूर, 19. कृष्णा और 20. लखनऊ। इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार चला गया है। 
 
इन टीमों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), एम्स, जेआईपीएमईआर और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञ शामिल हैं। वे सभी अपने अवलोकन के आधार पर क्षेत्र में सुधार के सुझावों सहित अपनी रिपोर्ट राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव/सचिव (स्वास्थ्य) को प्रस्तुत करेंगे।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने चयनित जिलों में कोविड-19 की रोकथाम में स्वास्थ्य विभागों की सहायता के लिए जन स्वास्थ्य टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनियाभर में Corona से 2 लाख 47 हजार लोगों की मौत