मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Expert gave this statement regarding coronavirus in India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (18:41 IST)

कोरोनावायरस शायद खत्म न हो, लेकिन भारत को लेकर विशेषज्ञ ने दिया यह बयान...

कोरोनावायरस शायद खत्म न हो, लेकिन भारत को लेकर विशेषज्ञ ने दिया यह बयान... - Expert gave this statement regarding coronavirus in India
श्रीनगर। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के संबंध में एक शीर्ष विशेषज्ञ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण शायद कभी खत्म न हो, लेकिन अगले 2 दो महीने में भारत में इसके व्यापक प्रकोप की आशंका कम है। अगर नए-नए स्वरूप सामने आते रहे तो हम चीन की तरह कभी-कभी प्रकोप देख सकते हैं।

कश्मीर में एसकेआईएमएस अस्पताल के निदेशक डॉक्टर परवेज कौल ने चीन समेत कई देशों में ओमिक्रॉन के बेहद संक्रामक स्वरूपों विशेषकर बीएफ.7 के कारण कोरोनावायरस मामलों में भारी वृद्धि के बीच यह टिप्पणी की है।

प्रख्यात ‘पल्मोनोलॉजिस्ट’ और संक्रामक रोगों के प्रमुख शोधकर्ता कौल ने कहा, यह तय नहीं है कि कोविड स्थानिक रोग बन जाएगा या नहीं और यदि बना तो कब तक। लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि यह पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। अगर नए-नए स्वरूप सामने आते रहे तो हम चीन की तरह कभी-कभी प्रकोप देख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि भारत में अगले दो-तीन महीनों में कोई व्यापक प्रकोप दिखेगा।

कौल ने टि्वटर पर कहा कि भारतीयों को व्यापक हाइब्रिड प्रतिरक्षा के कारण कोविड से निपटने में फायदा मिलेगा, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि उच्च जोखिम वाले समूह को बूस्टर खुराक देने की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा, जिन्होंने ऐहतियाती (बूस्टर) खुराक नहीं ली है, उन्हें ये ले लेनी चाहिए। सरकारी दिशा-निर्देशों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्‍सीडेंट के बाद नोट लूटने वाली खबर निकली फर्जी