• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Donald Trump ready to install Coronavirus Vaccine
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (16:40 IST)

डोनाल्ड ट्रंप Coronavirus की Vaccine लगवाने के लिए तैयार : व्हाइट हाउस

डोनाल्ड ट्रंप Coronavirus की Vaccine लगवाने के लिए तैयार : व्हाइट हाउस - Donald Trump ready to install Coronavirus Vaccine
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका लगवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों और सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

अमेरिका ने अग्रणी दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी सहयोगी कंपनी बायोएनटेक के टीका के आपात स्थिति में इस्तेमाल को अनुमति दे दी थी। सबसे पहले न्यूयॉर्क में एक नर्स को टीके की खुराक दी गई।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केलिग मैकएनैनी ने मंगलवार को कहा, राष्ट्रपति ने कहा है कि वह टीके की खुराक लेने के लिए तैयार हैं। निजी बातचीत में इस बारे में वे अपनी इच्छा जता चुके हैं और सार्वजनिक तौर पर भी यह बात जगजाहिर है। लेकिन अभी भी वे कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं।उनसे यह पूछा गया था कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप लोगों को प्रेरित करने के लिए सार्वजनिक तौर पर टीका लगवाने का विचार कर रहे हैं।

मैकएनैनी ने कहा, उनकी मेडिकल टीम जब इसकी इजाजत दे देगी तो वे जल्द से जल्द टीका ले लेंगे, लेकिन उनकी प्राथमिकता अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों और सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है।

ट्रंप अक्टूबर में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व राष्ट्रपतियों बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा के साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन सार्वजनिक तौर पर टीका लगवाने की बात कह चुके हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
FlashBack2020 : योग, दर्शन, अध्यात्म और चिंतन को लेकर बदली 10 मान्यताएं