शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 world update : 5.5 lakh deaths in 3 countries
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (12:48 IST)

कोरोनावायरस से 3 देशों में साढ़े 5 लाख लोगों की मौत

कोरोनावायरस से 3 देशों में साढ़े 5 लाख लोगों की मौत - Covid-19 world update : 5.5 lakh deaths in 3 countries
वॉशिंगटन/रियो डि जेनेरियो/नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच विश्व में इससे संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच करोड़ के पार पहुंच गई है तथा इस महामारी से अमेरिका, ब्राज़ील और भारत में अब तक करीब साढ़े पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
 
पूरे विश्व में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों में से लगभग 48 प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील के हैं। इस महामारी से संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील है।
 
इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इन तीनों देश कोरोना से अबतक 5,49,519 लोगों की मौत हुई है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 190 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 56,247,982 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,49,339 लोगों की मौत हुई है।
 
अमेरिका में ढाई लाख से ज्यादा की मौत : कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों के मामले में यह पहले स्थान पर है और संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1,15,27,440 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,50,485 मरीजों की मौत हुई है। 
 
भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 45,576 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 89.58 लाख के पार पहुंच गई।
 
स्वस्थ होने वालों की संख्या 83.83 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 585 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,31,578 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 3502 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 4,43,303 रह गई है। 
 
ब्राजील में डेढ़ लाख से ज्यादा की मौत : ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 59.45 लाख से पार हो गई है, जबकि 1,67,455 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों पर गैरकानूनी तरीकों से 39 अफगानिस्तानियों की हत्या का आरोप