रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 cases in Odisha
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अगस्त 2020 (15:12 IST)

ओडिशा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत - Covid-19 cases in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,993 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 78,530 हो गए। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 409 हो गई।
 
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और मरीजों की मौत हुई है लेकिन उनकी मौत का कारण कुछ और पाया गया। नए मामलों में से 1,879 मामले पृथक-वास केन्द्रों में सामने आए, वहीं 1,114 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से बीमारी की चपेट में आए।
 
इस महामारी से गंजाम जिले में 3 मरीजों की मौत हो गई जबकि कटक और रायगढ़ा में 2-2 तथा बोलनगीर, गजपति और नयागढ़ में 1-1 मरीज की मौत हुई।
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत दु:ख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज कराने के दौरान 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया।‘
 
राज्य में 25,791 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जबकि 52,277 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 13,02,711 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 68,906 नमूनों की जांच शनिवार को ही की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कम्युनिटी स्प्रेड मापन के लिए उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में होगा सीरो सर्वे